बच्चों में बचपन से भरें सद्भावना का भाव

गया: जिला स्कूल के सभागार में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रलय के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा सद्भावना दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित किया गया. इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय ने कहा कि बच्चों में सद्भावना का भाव बचपन में ही दिया जाना चाहिए. उन्होंने बच्चों से कम खर्च में जीवन निर्वहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 8:38 AM

गया: जिला स्कूल के सभागार में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रलय के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा सद्भावना दिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित किया गया. इस मौके पर वरिष्ठ साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय ने कहा कि बच्चों में सद्भावना का भाव बचपन में ही दिया जाना चाहिए.

उन्होंने बच्चों से कम खर्च में जीवन निर्वहन करने की आदत डालने पर जोर देने को कहा. उन्होंने कहा कि दूसरों के साथ वहीं व्यवहार करें, जो अपने लिये पसंद है.

डॉ गोपाल कृष्ण ने प्राचीन ऋषियों के संदेशों को अपनाने पर बल दिया. गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सरदार प्रीतम सिंह बग्गा ने गुरु नानक के संदेश को दोहराते हुए आपसी सद्भाव की प्रासंगिकता पर बल दिया. इस दौरान वक्ताओं ने जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म का भेदभाव किये बिना कार्य करने और हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने का सामूहिक संकल्प लिया. इस कार्यक्रम में जिला स्कूल के प्राचार्य डॉ राजाराम सिंह, शिव वचन सिंह, विजय कुमार जैन, बालकेश्वर सिंह, प्रियनंदन प्रसाद, छात्र दीपक कुमार, शशि कुमार, आदर्श कुमार ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version