पीआरएस के लुटेरे भेजे गये जेल

गया: आयुक्त कार्यालय के पास सरेआम पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) धीरेंद्र कुमार के साथ मारपीट व लूटपाट करने के आरोपित कोंच थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के चार लोगों को सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया. सिविल लाइंस थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2013 8:39 AM

गया: आयुक्त कार्यालय के पास सरेआम पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) धीरेंद्र कुमार के साथ मारपीट व लूटपाट करने के आरोपित कोंच थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के चार लोगों को सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया.

सिविल लाइंस थानाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार की रात कोंच थाने की पुलिस के सहयोग से खजूरी गांव में छापेमारी कर बिंदेश्वर पासवान, रामानुज राम, शंकर राम व राजेश भगत को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस मामले के आरोपित खजूरी निवासी महेंद्र कुमार दास, योगेंद्र यादव व अरविंद कुमार के ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी, लेकिन वे फरार मिले. उन तीनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. मारीपट व लूटपाट के मामले में खजूरी निवासी महेंद्र कुमार दास, राजेश भगत, योगेंद्र यादव, रामानुज राम, शंकर राम, अरविंद कुमार, बिंदेश्वर पासवान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने चार को जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version