टिकारी . नगर पंचायत टिकारी के नौ वार्ड पार्षदों ने 2014 -15 में नागरिक सुविधाओं के तहत खरीदी गयीं एलक्ष्डी लाइटें, फॉगिंग मशीन व डस्टबीन आदि के भुगतान पर रोक लगाने की मांग की है. नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अनीस अख्तर को भेजे गये पत्र में पार्षदों ने बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 75 (छ) का जिक्र किया है.
पार्षदों ने कहा कि खरीदे गये सामान की निविदा कब निकली व कब प्रक्रिया पूरी हुई इसकी जानकारी स्टैंडिंग कमेटी व बोर्ड को नहीं दी गयी. सारी चीजें नियमों के खिलाफ हुईं. ऐसे में इन सामानों के भुगतान पर रोक लगाया जाना चाहिए . पार्षदों ने का आरोप है कि स्टैंडिंग कमेटी में लिये गये निर्णयों को बोर्ड की बैठक में शामिल नहीं किया जाता है.
पार्षदों ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बुलायी गयी बोर्ड व स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पारित प्रस्ताव की संपुष्टि नहीं करायी गयी, जबकि अगली ही बैठक में संपुष्टि किया जाना बेहद जरूरी है. यह पत्र राजेश कुमार,राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, चंद्रावती देवी, शांति देवी, रूपा देवी, दुलरिया देवी,बलिराम प्रसाद, फिरोज आलम व उपेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से भेजा है.
बोर्ड के निर्णय के बिना नहीं होती सामान की खरीदारी
स्टैंडिंग कमेटी व बोर्ड के निर्णय के बिना किसी भी सामान की खरीदारी नहीं की जा सकती है. तमाम उपकरणों के खरीद में इन सभी का ध्यान रखा गया है. वैसे भी अभी किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया. सभी उपकरणों की जांच चल रही है. जांच के बाद ही भुगतान होगा. हालांकि मुङो अभी तक पार्षदों के किसी मांग से संबंधित कोई पत्र नहीं मिला है.
अनीस अख्तर
कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत टिकारी