वित्तरहित शिक्षकों को अनुदान नहीं, वेतन चाहिए
गया: बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने वित रहित संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले सरकार से अनुदान नहीं वेतन की मांग को लेकर गुरुवार को शिक्षक दिवस पर भिक्षाटन करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सभी संबद्ध कॉलेजों में पहुंच कर शिक्षकों व कर्मचारियों से संपर्क तेज कर […]
गया: बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने वित रहित संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले सरकार से अनुदान नहीं वेतन की मांग को लेकर गुरुवार को शिक्षक दिवस पर भिक्षाटन करने का निर्णय लिया है. इसके लिए सभी संबद्ध कॉलेजों में पहुंच कर शिक्षकों व कर्मचारियों से संपर्क तेज कर दिया है. इसका नेतृत्व डॉ कुमार राकेश कानन, डॉ मुनि किशोर सिंह, डॉ नवल किशोर प्रसाद सिंह, डॉ आफताब आलम अतहर, प्रो अशोक कुमार सिंह, राम लगन प्रसाद आदि लोग शामिल थे.
महावीर कॉलेज (गया) के प्रधानाचार्य डॉ कामता प्रसाद सिंह व डॉ जगन्नाथ मिश्र कॉलेज मऊ के प्रधानाचार्य डॉ ब्रजराज मिश्र का कहना है कि जब तक सरकार संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों की दशा सुधारने के लिए काम नहीं करती है, तब तक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार संभव नहीं है. इसलिए सरकार को चाहिए कि संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों व कर्मचारियों के हित में उचित फैसला लेते हुए नियमित वेतन का भुगतान करने की व्यवस्था करे. इसके बाद ही इन कॉलेजों के शैक्षणिक स्तर में सुधार हो सकता है.
शिक्षक नेताओं का कहना है कि सरकार द्वारा अनुदान की राशि मुहैया कराया गया, लेकिन नियमित रूप से इसका भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसके कॉलेजकर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति कायम है. उन्होंने बताया कि इससे भी समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो आगे की रणनीति तय की जायेगी.