अब एमयू में कबड्डी शतरंज व बैडमिंटन प्रतियोगिता

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी (महिला), शतरंज (महिला, पुरुष) व बैडमिंटन (महिला, पुरुष) का आयोजन स्थल बदल दिया गया है. पहले कबड्डी का आयोजन जगजीवन कॉलेज (गया) में, शतरंज का खेल अरविंद महिला कॉलेज पटना व बैडमिंटन का आयोजन आरएमडब्ल्यू कॉलेज नवादा में होना था. मगध विश्वविद्यालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2013 8:16 AM

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी (महिला), शतरंज (महिला, पुरुष) व बैडमिंटन (महिला, पुरुष) का आयोजन स्थल बदल दिया गया है. पहले कबड्डी का आयोजन जगजीवन कॉलेज (गया) में, शतरंज का खेल अरविंद महिला कॉलेज पटना व बैडमिंटन का आयोजन आरएमडब्ल्यू कॉलेज नवादा में होना था.

मगध विश्वविद्यालय के खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने बताया कि उक्त कॉलेजों द्वारा खेलों के आयोजन कराने में असमर्थता जाहिर करने के बाद अब सभी खेल मगध विवि परिसर में होंगे.

उन्होंने बताया कि कबड्डी का खेल 27 से 29 सितंबर को, शतरंज का आयोजन 28 से 30 सितंबर को व बैडमिंटन की प्रतियोगिता 26 व 27 सितंबर को होगी. इसकी सूचना संबंधित कॉलेजों को भी भेज दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version