परीना मोटर्स ने लगाया मॉनसून चेकअप कैंप
गया: टाटा पैसेंजर वाहन के अधिकृत विक्रेता परीना मोर्ट्स के मॉनसून चेक अप कैंप में वाहनों का चेकअप किया जारा है. इसके तहत ब्रेक, वाइपर मोटर, हेड लाइट, विंड स्क्रीन ग्लास व वॉशिंग का काम किया जा रहा है. ग्राहकों को स्पेयर्स पार्ट्स पर भी भारी छूट दी जा रही है. एक से पांच सितंबर […]
गया: टाटा पैसेंजर वाहन के अधिकृत विक्रेता परीना मोर्ट्स के मॉनसून चेक अप कैंप में वाहनों का चेकअप किया जारा है. इसके तहत ब्रेक, वाइपर मोटर, हेड लाइट, विंड स्क्रीन ग्लास व वॉशिंग का काम किया जा रहा है.
ग्राहकों को स्पेयर्स पार्ट्स पर भी भारी छूट दी जा रही है. एक से पांच सितंबर तक चलनेवाले इस कैंप में अभी तक एक सौ से अधिक ग्राहकों को लाभ मिला है.
सभी ग्राहकों को उपहार दिया जा रहा है. यह उपहार कंपनी के जीएम दीपक कुमार सिन्हा ने ग्राहकों को दिया. इस मौके पर परीना मोटर्स के निदेशक अखौरी गोपाल ने बताया कि बरसात में गाड़ियों का विशेष ध्यान रखना पड़ता है. टाटा मोटर्स व परीना मोटर्स की तरफ से आयोजित इस कैंप में ग्राहकों के लिए विशेष रूप से व्यवस्था की गयी है.