आइएमए में बुजुर्गो का 100 में इसीजी
गया: आइएमए की गया शाखा व लायंस क्लब की ओर से बुजुर्गो को बेहतर सेवा मुहैया कराने के लिए क्लिनिक में मात्र 100 रुपये में इसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. जेरियाट्रिक क्लिनिक के संयोजक डॉ विजय करण ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम द्वारा क्लिनिक में आये बुजुर्गो के स्वास्थ्य की […]
गया: आइएमए की गया शाखा व लायंस क्लब की ओर से बुजुर्गो को बेहतर सेवा मुहैया कराने के लिए क्लिनिक में मात्र 100 रुपये में इसीजी जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. जेरियाट्रिक क्लिनिक के संयोजक डॉ विजय करण ने बताया कि डॉक्टरों की एक टीम द्वारा क्लिनिक में आये बुजुर्गो के स्वास्थ्य की जांच की जाती है. क्लिनिक का शुभारंभ गत साल 15 अगस्त को किया गया था. तब से अब तक करीब 600 बुजुर्गो के स्वास्थ्य की जांच व 400 के ब्लड शुगर की जांच की जा चुकी है.
बाजार में जांच महंगी
साथ ही, पटना से आये विशेषज्ञों द्वारा 12 बुजुर्गो के फुट प्रिंट लेकर जूते बनवाये गये हैं. बुजुर्गो के परेशानियों को देखते हुए क्लिनिक में अब मात्र 100 रुपये में इसीजी जांच की सुविधा बढ़ा दी गयी है. बीडीएम (बोन मिनरल डेनसिटी) जांच की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है. बाजारों में इस जांच के लिए 800 से 1000 रुपये तक खर्च करने पड़ते हैं. इस जांच से हड्डियों की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाता है, ताकि समुचित सलाह मुहैया करायी जा सके.
भविष्य में एक्यूप्रेशर पद्धति से जांच की भी सुविधा देने की योजना है. लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ एनके गुप्ता, सचिव मनोरंजन प्रसाद, एसएस जावेद युसूफ, शिवकुमार अग्रवाल, नीरज कुमार, रामाश्रय प्रसाद सिंह, राजन सिजुआर, आइएमए के सचिव डॉ उमेश वर्मा आदि के सहयोग से क्लिनिक का आयोजन किया जाता रहा है. हर माह पहले रविवार को पूर्वाह्न् 11:30 बजे से 2:30 बजे तक बुजुर्गो के लिए फ्री जेरियाट्रिक क्लिनिक आयोजित होता है.