14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42 विद्यार्थियों को मिला ऑफर लेटर

42 विद्यार्थियों को मिला ऑफर लेटर

गया. सुजान आइटीआइ का लक्ष्य है कि प्रत्येक युवा गुणवत्तापूर्ण कौशल से युक्त होकर कोर्स पूरा करते ही देश के प्रतिष्ठित सरकारी या प्राइवेट कंपनियों में जॉब प्राप्त कर लें. छात्रों को अप्रेंटिस तथा जॉब के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त हो जाये. इसी क्रम में सत्र 2022-24 के छात्रों का फाइनल परीक्षा एक अगस्त 2024 से प्रारंभ होने जा रही है. उससे पहले ही सोमवार को कंपनी की ओर से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. गया चाकंद रोड के रसलपुर स्थित सुजान आइटीआइ में लावा इंटरनेशनल लि. नाेएडा की ओर से अप्रेंटिस करने के लिए कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया गया. कैंपस सेलेक्शन में कुल 58 अभ्यर्थी शामिल हुए. कंपनी एचआर अश्विनी कुमार के द्वारा लिखित एवं मौखिक परीक्षा के बाद 42 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर दिया गया. चयनित सभी अभ्यर्थी 25 अगस्त 2024 तक कंपनी में अपना योगदान करेंगे. कार्यस्थल लावा इंटरनेशनल लि नाेएडा के सेक्टर 63 होगा. वहां वातानुकूलित वर्कशॉप में आठ घंटे का कार्य करना पड़ेगा. प्रतिमाह 10750 रुपये स्टाइपेंड कंपनी से प्राप्त होगा. इसके अतिरिक्त अन्य सुविधा मिलेगी. बेहतर प्रदर्शन देने वाले छात्रों को एक वर्ष अप्रेंटिस के उपरांत स्थायी जॉब प्रदान की जायेगी. सुजान आइटीआइ की ओर से सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी गयीं. सुजान आइटीआइ में पूर्णत: निशुल्क प्रति माह कैंपस सेलेक्शन का आयोजन किया जाता है. जॉब के इच्छुक आइटीआइ पास छात्र https://sujaniti.com/upcoming-campus-placement/ पर जानकारी प्राप्त करें, अपनी योग्यता अनुसार कैंपस सेलेक्शन में सम्मिलित होकर जॉब पाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें