गृहमंत्री से मिल कर करेंगे जांच की मांग

गया: पूर्व सीएम जीतनराम मांझी रविवार को स्वराजपुरी रोड स्थित हीरो मोटरसाइकिल शो रूम के मालिक नीरज गुप्ता के घर पहुंचे और उनके बड़े भाई डॉक्टर पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता के अपहरण मामले में परिजनों से जानकारी ली. पूर्व सीएम ने नीरज गुप्ता व डॉक्टर गुप्ता के ससुर सुरेंद्र प्रसाद भदानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2015 8:53 AM
गया: पूर्व सीएम जीतनराम मांझी रविवार को स्वराजपुरी रोड स्थित हीरो मोटरसाइकिल शो रूम के मालिक नीरज गुप्ता के घर पहुंचे और उनके बड़े भाई डॉक्टर पंकज कुमार गुप्ता व उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता के अपहरण मामले में परिजनों से जानकारी ली. पूर्व सीएम ने नीरज गुप्ता व डॉक्टर गुप्ता के ससुर सुरेंद्र प्रसाद भदानी से भी बातचीत की.
परिजनों की आपबीती से पूर्व सीएम पड़े हैरत में : नीरज गुप्ता ने पूर्व सीएम को बताया कि एक मई की सुबह 10 बजे गिरिडीह से उनके बड़े भाई व भाभी ऑडी कार से निकले थे. उन्हें करीब दो बजे तक गया पहुंच जाना चाहिए था. इसके बाद उनसे संपर्क किया गया, तो उनका मोबाइल स्विच्ड ऑफ मिला. उन्होंने एसएसपी से संपर्क किया, तो उन्होंने जवाब दिया कि बाराचट्टी थाने में चले जाइए. वहीं प्राथमिकी दर्ज करा दीजिए. इसके बाद वह बाराचट्टी पहुंचे. वहां भी एफआइआर दर्ज करने में आनाकानी की गयी. तब डीएम संजय कुमार अग्रवाल से मिले. डीएम की पहल पर पुलिस के वरीय अधिकारी हरकत में आये और शुक्रवार की रात 10 बजे प्राथमिकी दर्ज हुई. पूर्व सीएम पुलिस की भूमिका से हैरत में थे.
नीतीश कुमार के वश की नहीं रही विधि-व्यवस्था : पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि शहर से एक बेटा व बहू अगवा हुए हैं. यह गंभीर है. अधिकारियों को शह देते-देते आज स्थिति हो गयी है, सूबे की विधि-व्यवस्था बदतर हो गयी. अब जो स्थिति बनी है, उससे स्पष्ट है कि सूबे की विधि-व्यवस्था संभालना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बूते की नहीं रही. उन्होंने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. डॉक्टर व उनकी पत्नी का अपहरण हो गया. इस मामले में कार्रवाई की तत्परता छोड़िए, एफआइआर कराने में परिजनों को गया शहर से लेकर बाराचट्टी तक भाग-दौड़ करनी पड़ी. वह भी डीएम की पहल पर. पुलिस के ऐसे अधिकारी, जो अपहरण की सूचना पर टाल-मटोल करते रहे, उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करे.

Next Article

Exit mobile version