डीएम से स्कूल भवन न बनने की शिकायत
गया: समाहरणालय में गुरुवार को बेलागंज रविदास टोले के महादलित डीएम के जनता दरबार में शिकायत लेकर पहुंचे. उनकी शिकायत थी कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए अंचलाधिकारी द्वारा जमीन दे दी गयी है. भवन निर्माण के लिए पैसे का आवंटन भी हो चुका है. बावजूद इसके स्कूल का भवन नहीं बनाया […]
गया: समाहरणालय में गुरुवार को बेलागंज रविदास टोले के महादलित डीएम के जनता दरबार में शिकायत लेकर पहुंचे. उनकी शिकायत थी कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए अंचलाधिकारी द्वारा जमीन दे दी गयी है.
भवन निर्माण के लिए पैसे का आवंटन भी हो चुका है. बावजूद इसके स्कूल का भवन नहीं बनाया जा रहा है. इस बारे में जब गांव के लोग बीइओ से मिलते हैं, तो उन्हें कहा जाता है कि अंचलाधिकारी द्वारा जमीन चिह्न्ति नहीं किया जा रहा है. वह डीएम से उक्त जमीन पर स्कूल भवन निर्माण जल्द शुरू कराने की मांग करने आये थे.
नगर प्रखंड कोरमा गांव के सुनील चौधरी की पत्नी ममता देवी व अनिल चौधरी की पत्नी रेणु देवी शिकायत लेकर पहुंची कि उनका बीपीएल सूची में नाम के बावजूद इंदिरा आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा है. उनसे ज्यादा अंक वाले को इसका लाभ मिल गया. जनता दरबार में भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, इंदिरा आवास मनरेगा में मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत, बिजली, स्वास्थ्य, पानी आदि की समस्याएं लेकर फरियादी पहुंचे थे.