ट्रैक की सफाई अब मशीन से

गया: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले को लेकर मुगलसराय रेल मंडल के डीआरएम अनूप कुमार ने शुक्रवार को रेल अधिकारियों के साथ गया जंकशन के स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इससे पूर्व, उन्होंने जंकशन व बाहरी परिसर समेत विभिन्न विभागों का निरीक्षण लिया. रेलवे ट्रैक, प्लेटफॉर्मो, शौचालय व बाहरी परिसर की साफ-सफाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2013 9:21 AM

गया: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले को लेकर मुगलसराय रेल मंडल के डीआरएम अनूप कुमार ने शुक्रवार को रेल अधिकारियों के साथ गया जंकशन के स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में समीक्षा बैठक की. इससे पूर्व, उन्होंने जंकशन व बाहरी परिसर समेत विभिन्न विभागों का निरीक्षण लिया. रेलवे ट्रैक, प्लेटफॉर्मो, शौचालय व बाहरी परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए व्यापक सुधार की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि अब ट्रैकों पर गंदगी की सफाई मशीनों से की जायेगी. साथ ही ड्रेनेज सिस्टम को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने बाहरी परिसर में एक और हाइमास्ट लाइट लगाने की घोषणा की.

पितृपक्ष मेले को लेकर रेल प्रशासन इस बार काफी सक्रिय दिख रहा है. डीआरएम श्री कुमार ने बताया कि हर वर्षो की भांति तीर्थयात्रियों की सुख-सुविधा व सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए स्टेशन परिसर में सहायता शिविर लगाया जायेगा. इनमें पर्याप्त संख्या में रेल कर्मचारी व सुरक्षा बल तैनात किये जायेंगे. मेले के उद्घाटन से पूर्व फूड प्लाजा शुभारंभ कर दिये जायेंगे. पूछताछ की बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए जंकशन के अंदर भी पूछताछ की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम व साफ-सफाई को लेकर नगर निगम की ओर से कोई सहयोग नहीं मिला. गया जंकशन पर डीआरएम की समीक्षा बैठक में शहर के पंडा समाज के प्रतिनिधि नहीं पहुंचे.

निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ एडीआरएम वीआर पल्लवी, सीनियर डीसीएम आशीष कुमार झा, सीनियर डीएन-टू शबीब अहमद, सहायक सुरक्षा अजय प्रकाश दूबे, स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद, एरिया ऑफिसर विनोद झा, स्टेशन मास्टर विपिन कुमार, सीआइटी यूपी सिन्हा, सीएसजी लाल बाबू, बुकिंग शब्बीर हैदर खान, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक प्रेम सागर दूबे समेत कई अधिकारी मौजूद थे. समीक्षा बैठक के बाद डीआरएम अनूप कुमार स्पेशल सैलून से मुगलसराय रवाना हो गये.

Next Article

Exit mobile version