15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : डॉक्टर अपहरण कांड को लेकर गया में विरोध प्रदर्शन

गया : शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर पंकज गुप्ता एवं उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता के अपहरण मामले में लंबा वक्त बीत जाने के बावजूद भी पुलिस को कोई बड़ी सफलता नहीं मिलने के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए मंगलवार को यहां के डॉक्टरों व व्यवसायियों के समूह ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान आइएमए के डॉक्टरों […]

गया : शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर पंकज गुप्ता एवं उनकी पत्नी शुभ्रा गुप्ता के अपहरण मामले में लंबा वक्त बीत जाने के बावजूद भी पुलिस को कोई बड़ी सफलता नहीं मिलने के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए मंगलवार को यहां के डॉक्टरों व व्यवसायियों के समूह ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान आइएमए के डॉक्टरों के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स व शहर के व्यवसायी वर्ग से जुड़े लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया.

मालूम हो कि डॉक्टर दंपती के अपहरण मामले में पुलिस को अब तक कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी है. जिसके खिलाफ यहां के डॉक्टरों व व्यवसायियों के समूह ने अपना विरोध प्रकट करते हुए शहर के आजाद पार्क से लेकर आइएमए हॉल तक मार्च किया. जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों की ओर से आइएमए कैंपस में इस मामले पर एक सभा भी बुलायी गयी, जिसमें इस संबंध में आगे की रणनीतियों पर चर्चा किए जाने की सूचना है. इससे पहले जांच में जुटे वरीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक डॉ. पंकज कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी के अपहरण मामले में अपहर्ताओं के गिरोह की पहचान कर ली गयी है. यह जानकारी जांच में जुटे वरीय पुलिस अधिकारियों ने डॉ गुप्ता के परिजनों से संपर्क कर दी. साथ ही डॉक्टर दंपती के परिजनों से धैर्य रखने का आग्रह किया है. अधिकारियों ने बताया कि अब इस बिंदु पर जांच की जा रही है कि डॉक्टर व उनकी पत्नी को कहां रखा गया है.

उल्लेखनीय है कि बोधगया में सोमवार को आयोजित बुद्ध जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपहृत डॉ पंकज कुमार गुप्ता के परिजन, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी व कुछ डॉक्टर मिले. परिजनों में शामिल रहे डॉक्टर के भाई नीरज गुप्ता, सुरेंद्र भदानी व मनीष भदानी को सीएम ने सांत्वना दी और धैर्य बनाये रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की ओर से डॉक्टर व उनकी पत्नी की सकुशल वापसी की पुरजोर कोशिश हो रही है. सरकार व प्रशासन के लिए यह चुनौती है और सरकार इस पर गंभीर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें