13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़ी स्कूल बस में लगी आग

डुमरिया: एक खड़ी स्कूली बस में शुक्रवार की रात आग लग गयी. गांव वालों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. यह बस इमामगंज में चल रहे एमएस मेमोरियल एकेडमी की थी जो डुमरिया से बच्चों को लाने व ले जाने का काम किया जाता था. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि शुक्रवार […]

डुमरिया: एक खड़ी स्कूली बस में शुक्रवार की रात आग लग गयी. गांव वालों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. यह बस इमामगंज में चल रहे एमएस मेमोरियल एकेडमी की थी जो डुमरिया से बच्चों को लाने व ले जाने का काम किया जाता था. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि शुक्रवार को इमामगंज से बच्चों को लाने के बाद बस मदारपुर सुज्जी मोड के पा खड़ी थी.

रात में किस समय व कैसे आग लगी यह जांच का विषय है. रात के करीब ढाई से तीन बजे के बीच गाड़ी का शीशा टूटने की आवाज सुनायी देने पर लोगों ने बस की छत पर सोये स्टाफ को जगाया व आग पर काबू पाने की कोशिश की. इसके कारण बस का कुछ हिस्सा बच गया. इस संबंध में बस के चालक जानकी ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह शुक्रवार को भी गाड़ी खड़ी थी. मैं बस की छत पर सोने चला गया. बस का खलासी शमशाद खान गाड़ी में ही सोया. मच्छर को भगाने के लिए उसने क्वाइल जला रखा था. शायद उसी अगरबत्ती से बस में आग लग गयी. वहीं, गाड़ी का खलासी शमशाद खान इन बातों से इनकार कर रहा है. उसका कहना है कि रात में हमने किसी भी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ नहीं जलाया है. गाड़ी में सिर्फ इंजन व छह टायर ही बचे हैं. बस के स्टाफ द्वारा डुमरिया थाना को सूचित कर दिया गया है.

गाड़ी में आग लग जाने से शनिवार को डुमरिया मैगरा के अधिकांश बच्चे विद्यालय नहीं जा सके. दूसरी ओर सेवरा ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बीती दिन झारखंड व बिहार की सीमा पर बेला घाटी में नरगिस नामक 407 बस पलट गयी, नरगिस बस डुमरिया से हरिहरगंज जाती थी. हरिहरगंज से लौटने के दौरान घटी में पलट गयी. किसी के घायल होने कि सूचना नहीं है. मामूली चोट आयी है. सूचना मिली है कि गाड़ी को उठा भी लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें