आंदोलन के मूड में शिक्षक

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स एसोसिएशन लंबित मांगों की पूर्ति नहीं होने पर आंदोलन की राह पकड़ने की जानकारी कुलपति प्रो एम इश्तियाक को दी है. बुधवार को एसोसिएशन के कार्यालय में पदाधिकारियों ने पहले बैठक की और उसके बाद कुलपति से मुलाकात की. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ ब्रजभूषण प्रसाद शर्मा व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 9:00 AM
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स एसोसिएशन लंबित मांगों की पूर्ति नहीं होने पर आंदोलन की राह पकड़ने की जानकारी कुलपति प्रो एम इश्तियाक को दी है.

बुधवार को एसोसिएशन के कार्यालय में पदाधिकारियों ने पहले बैठक की और उसके बाद कुलपति से मुलाकात की. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ ब्रजभूषण प्रसाद शर्मा व महासचिव डॉ कृष्णदेव प्रसाद वर्मा ने बताया कि मार्च 2015 व यूजीसी वेतनमान 2006 के बकाया रुपये का भुगतान नहीं किये जाने से सभी शिक्षकों में आक्रोश है. उन्होंने बताया कि कुलपति ने तीन हफ्ते पहले भुगतान का भरोसा दिलाया था.

पर, अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया. रुपये के भुगतान नहीं होने से शिक्षकों के सामने आर्थिक संकट हो गया है. इन्हीं मामलों को लेकर कुलपति से मुलाकात की गयी व वीसी को यह भी बता दिया गया कि अगर अविलंब बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया, तब संघ संघर्ष का रास्ता अपनाने को बाध्य हो जायेगा. कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष, महासचिव के साथ ही प्रो वीरेंद्र सिंह, प्रो उपेंद्रनाथ वर्मा प्रो बालकृष्ण, डॉ नृपेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ जावेद अंजुम, डॉ मनीष सिन्हा, प्रो इमामुद्दीन व अन्य शामिल हुए. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ शर्मा ने बताया कि कुलपति ने जल्द ही भुगतान का आश्वासन दिया है.

Next Article

Exit mobile version