चले मूट कोर्ट व विजुअल क्लासेज

गया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज (एएम कॉलेज) के लॉ डिपार्टमेंट के सामने छह सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को धरना दिया. विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मुकेश सिन्हा ने बताया कि भीषण गरमी के बावजूद कॉलेज में न तो पंखे की व्यवस्था है, न ही ठंडे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2015 9:00 AM
गया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज (एएम कॉलेज) के लॉ डिपार्टमेंट के सामने छह सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को धरना दिया. विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मुकेश सिन्हा ने बताया कि भीषण गरमी के बावजूद कॉलेज में न तो पंखे की व्यवस्था है, न ही ठंडे पानी की. ऑडियो विजुअल क्लासेज भी नहीं चल रहे.

विधि महाविद्यालय होते हुए भी मूट कोर्ट की व्यवस्था नहीं है. छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण पर भी नहीं ले जाया जाता. कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही के कारण ही एलएलएम की नामांकन प्रक्रिया में विलंब हो रही है. छात्रों ने बताया कि उक्त बिंदुओं पर एक सप्ताह में बात नहीं बनी, तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version