हटाये गये छात्रओं को अश्लील मैसेज भेजनेवाले प्रोफेसर
बोधगया. एएन कॉलेज, पटना में कार्यरत भौतिकी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार को कॉलेज की ही दो छात्राओं को ईल मैसेज करने के आरोप में कॉलेज से हटा दिया गया. डॉ कुमार को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने को भी कहा गया है. गुरुवार को मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की […]
बोधगया. एएन कॉलेज, पटना में कार्यरत भौतिकी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार को कॉलेज की ही दो छात्राओं को ईल मैसेज करने के आरोप में कॉलेज से हटा दिया गया. डॉ कुमार को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने को भी कहा गया है. गुरुवार को मगध विश्वविद्यालय (एमयू) की अनुशासन कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. जानकारी के अनुसार, डॉ कुमार ने कॉलेज की ही दो छात्राओं को मोबाइल पर 24 अप्रैल को ईल मैसेज किया था. दोनों छात्रओं ने विभाग के अध्यक्ष से इसकी शिकायत की.
विभागाध्यक्ष ने इस मामले को तरजीह नहीं दी, तब छात्रओं ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ ललन सिंह से इसकी शिकायत की. मामला एमयू मुख्यालय पहुंचा व कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने एक जांच टीम एएन कॉलेज में भेजी. जांच टीम ने कुलपति को अपनी रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद गुरुवार को इस मामले पर अनुशासन कमेटी की बैठक हुई. एमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि अनुशासन कमेटी ने आरोपित प्रोफेसर को एएन कॉलेज से हटा कर एसएनएस कॉलेज, नवीनगर भेजने का निर्णय किया है.
साथ ही, एक नोटिस भेज कर आरोपित प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा गया है. अनुशासन कमेटी की बैठक में कुलपति, प्रतिकुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद, डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह, कुलसचिव डॉ सुशील कुमार, सिंडिकेट के दो सदस्य व डीन शामिल हुए.