गया: दो युवकों की हत्या के विरोध में भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव
वरीय संवाददातागया: बिहार के गया शहर में डेल्हा के रहनेवाले दो युवकों को गुरुवार की देर रात अपराधियों ने दो अलग-अलग स्थानों पर जला कर मार डाला. दोनों की पहचान डेल्हा थाने के परैया रोड के बिगन चौधरी के बेटे बूटा चौधरी व रामजी मांझी के बेटे अज्जू मांझी के रूप में की गयी है. […]
वरीय संवाददाता
गया: बिहार के गया शहर में डेल्हा के रहनेवाले दो युवकों को गुरुवार की देर रात अपराधियों ने दो अलग-अलग स्थानों पर जला कर मार डाला. दोनों की पहचान डेल्हा थाने के परैया रोड के बिगन चौधरी के बेटे बूटा चौधरी व रामजी मांझी के बेटे अज्जू मांझी के रूप में की गयी है. अपराधियों ने बूटा चौधरी को चंदौती थाने के परैया रोड में दुर्वे पहाड़ी के पास सड़क किनारे मारा. वहीं, अज्जू मांझी को रामपुर थाने के कटारी हिल-कामता प्रसाद सिन्हा कॉलेज रोड में कूड़े के ढेर के पास जला दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. हत्या के विरोध में शुक्रवार की अपराह्न् लोगों ने डेल्हा थाने के पास टिकारी रोड में सड़क जाम कर दिया. उग्र लोगों ने एक स्कूल बस, एक ऑटो व दो बाइकों में आग लगा दी. रोड जाम व आगजनी की सूचना मिलते ही सिटी एसपी राकेश कुमार, सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह सहित डेल्हा, रामपुर, सिविल लाइंस, कोतवाली व चंदौती थाने की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन, उग्र युवकों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया. इससे डेल्हा इलाके में तनाव हो गया. इससे बाद गया-टिकारी रोड पर आवागमन बाधित हो गया है.
उधर, सिटी डीएसपी ने बताया कि बूटा चौधरी के विरुद्ध डकैती, लूट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि डेल्हा थाने में बूटा के विरुद्ध कांड संख्या-66/10, 71/10, 55/11 व 120/12 सहित कई मामले दर्ज हैं. डेल्हा थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. बाद में वह जमानत पर रिहा हो गया था. उन्होंने बताया कि शव देखने से प्रतीत होता है कि दोनों की हत्या पहले गला दबा कर की गयी है. इसके बाद पहचान छिपाने के लिए उनके शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर अपराधियों ने आग लगा दी. लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि दोनों की हत्या कैसे हुई. वहीं, बूटा के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात वह बरात जाने के लिए घर से निकला था फिर वह घर नहीं लौटा.