महिला उत्पीड़न मामले में एक गिरफ्तार

गया : रामपुर थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पेहानी मुहल्ले में छापेमारी कर जमीला खातून नामक एक महिला को गिरफ्तार कर लिया. सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि गेवाल बिगहा की रहनेवाली एक महिला की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बुनियादगंज के पेहानी मुहल्ले में रहनेवाले शब्बीर आलम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2013 3:43 AM

गया : रामपुर थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह बुनियादगंज थाना क्षेत्र के पेहानी मुहल्ले में छापेमारी कर जमीला खातून नामक एक महिला को गिरफ्तार कर लिया.

सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने बताया कि गेवाल बिगहा की रहनेवाली एक महिला की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व बुनियादगंज के पेहानी मुहल्ले में रहनेवाले शब्बीर आलम के साथ हुई थी, लेकिन शादी के कुछ महीनों के बाद ही ससुरालवालों द्वारा विवाहिता को प्रताड़ित किया जाने लगा.

परिजनों ने इस मामले में हस्तक्षेप भी किया. पर, कोई सुधार नहीं हुआ. विवाहिता ने रामपुर थाने में अपने पति, पति के भाई गोतनी और मौसेरी सास के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने पेहानी में छापेमारी की. घर से पति अन्य आरोपित फरार थे. पुलिस ने उसे महिला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version