ओपीडी में दो महिला डॉक्टर करें तैनात

गया: प्रभावती अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को समिति की बैठक हुई. बैठक में भवनों की मरम्मत व रंगाई-पुताई की सख्त आवश्यकता पर जोर दिया गया. इसके लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कैंप कर प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया गया. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 7:48 AM
गया: प्रभावती अस्पताल की रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में शनिवार को समिति की बैठक हुई. बैठक में भवनों की मरम्मत व रंगाई-पुताई की सख्त आवश्यकता पर जोर दिया गया.
इसके लिए भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को कैंप कर प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया गया. साथ ही, सोमवार तक निविदा प्रकाशित करने व 10 जून से कार्य प्रारंभ कराने का भी निर्देश दिया गया. इसी प्रकार चापाकलों से गंदे पानी निकलने की शिकायत पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सभी चापाकलों का सर्वेक्षण कर तत्काल मिस्त्री लगा कर चापाकलों को ठीक करने का निर्देश दिया. इससे पहले उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया और मरीजों से हालचाल पूछा. महिला मरीजों की संख्या अधिक देख कर महिला ओपीडी में दो महिला डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया.
डॉक्टरों की कमी बताये जाने पर उन्होंने सिविल सजर्न से अविलंब दो डॉक्टर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीएम ने इमरजेंसी मरीजों को चिह्न्ति कर पहले इलाज करने को कहा. निरीक्षण के दौरान ओपीडी में महिला परिचारिका नहीं पाये गये, इस पर उन्होंने पर्याप्त महिला परिचारिकाओं को ड्यूटी पर लगाने का निर्देश दिया. मरीज वार्डो में पर्याप्त संख्या में ज्ञानवर्धक साइनेज लगाने का निर्देश दिया. बाल जननी सुरक्षा योजना का सुलभ लाभ मुहैया कराने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सजर्न डॉ अरविंद कुमार, अस्पताल अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश पंजियार, आइएमए के अध्यक्ष डॉ एलएम सिंह, जिला पर्षद के सदस्य डॉ मुकेश कुमार व रीता कुमारी समेत समिति के अन्य सदस्यों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version