गया: विद्युत बोर्ड का निजीकरण, फ्रेंचाइजी व आउटसोर्सिग समेत सात सूत्री मांगों को लेकर विद्युत अभियंता, पदाधिकारी, कामगार संयुक्त संघर्ष मोरचा के बैनर तले 13 सितंबर को पटना स्थित विद्युत भवन के समक्ष विशाल प्रदर्शन व रैली की जायेगी.
इसे सफल बनाने के लिए सोमवार को मगध विद्युत प्रक्षेत्र कार्यालय परिसर में विद्युत पदाधिकारियों-कर्मचारियों की आम सभा हुई, जिसमें सर्वसम्मति से रैली को सफल बनाने के लिए अधिक-से-अधिक संख्या में पटना जाने का निर्णय लिया गया.
सभा की अध्यक्षता बिहार प्रदेश विद्युत श्रमिक संघ के उपाध्यक्ष अगिA देव प्रसाद सिंह ने की. सभा को संघ के महामंत्री दिगंबर कुमार, प्रोग्रेसिव यूनियन के रामेश्वर सिंह, पेशा के महासचिव अश्विनी कुमार, महेश प्रसाद सिन्हा समेत बड़ी संख्या में बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.