गया: राज्य किसान सभा के बैनर तले किसानों ने सोमवार को गांधी मैदान से प्रदर्शनी निकाल डाकबंगला चौराहा होते हुए समाहरणालय पहुंच कर नारेबाजी की. प्रदर्शन करनेवाले लोग जिले को अकाल क्षेत्र घोषित करने, किसानों के सभी तरह के कर्ज माफ करने, डी बंधोपध्याय कमेटी की रिपोर्ट लागू करने व बोधगया के बीडीओ व कुरमावां पंचायत के मुखिया की साठ-गांठ से हो रहे भ्रष्टाचार रोक लगाने की मांग कर रहे थे. सभा के अध्यक्ष शंभु शरण शर्मा ने बताया कि प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधि मंडल डीडीसी से मिल कर अपनी समस्याएं रखी.
डीडीसी गिरिवल दयाल सिंह उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनने के बाद व त्वरित कार्रवाई करते हुए, बोधगया के बीडीओ, कुरमावां के मुखिया, पंचायत सचिव, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के चेरकी शाखा प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. इसकी पुष्टि के लिए डीडीसी के मोबाइल नंबर 9431818351 पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. वहीं, बोधगया की बीडीओ अंजू कुमारी ने बताया कि सभी बातें गलत है. डीडीसी ने कोई आदेश जारी नहीं की है.
जानकारी के अनुसार, अधिकारियों पर एक मृत व्यक्ति के नाम पर इंदिरा आवास की राशि फर्जी व्यक्ति को भुगतान करने व अयोग्य लोगों को वृद्धा पेंशन देने का आरोप है. अंत में शंभु शर्मा की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गयी, जिसे किसान सभा के जिला सचिव रामवृक्ष प्रसाद, एसएफआइ नेता सतीश कुमार, सीपीआइएन के जिला कमेटी सदस्य परवेज अहमद, विनय कुमार, रामजी मांझी, सूरज माहतो, रंधीर पासवान, सुरेंद्र पासवान, सुदामा पासवान, नगेंश्वर मंडल, दिलीप मंडल, मुद्रिका पासवान, सविता देवी, मुन्ना महतो, उदल पासवान, मो समशेर अंसारी, मांकी मांझी आदि ने संबोधित किया.