छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम
गया: कला, संस्कृति व युवा विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से आयोजित जिलास्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को गया कॉलेज खेल परिसर में हुआ. इस प्रतियोगिता में जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता की शुरुआत में खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर किया. प्रतियोगिता […]
गया: कला, संस्कृति व युवा विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से आयोजित जिलास्तरीय विद्यालय प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को गया कॉलेज खेल परिसर में हुआ. इस प्रतियोगिता में जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चे हिस्सा ले रहे हैं.
प्रतियोगिता की शुरुआत में खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर किया. प्रतियोगिता 11 सितंबर तक चलेगी.
इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल व उप विकास आयुक्त गिरिवर दयाल सिंह मौजूद रहे. मौके पर जिला ओलिंपिक संघ के महासचिव मोती करीमी , सचिव राकेश रंजन, जिला खेल प्रभारी मुन्ना सिंह, किड्स एथलेटिक्स प्रोग्राम के राज्य समन्वयक अरुण कुमार ओझा समेत कई अन्य मौजूद थे.