गया: पुलिस ने भाकपा-माओवादी संगठन से जुड़े शीर्षस्थ नेताओं को इनामी घोषित करने की योजना बनायी है. इस योजना पर एसटीएफ के आइजी (ऑपरेशन) अमित कुमार ने काम करना शुरू कर दिया. आइजी ने गया के एसएसपी निशांत कुमार तिवारी को गया, औरंगाबाद व जहानाबाद के रहनेवाले कई माओवादियों की सूची भेजी है. इन माओवादियों को कार्यक्षेत्र गया जिले से जुड़ा है. आइजी ने इन माओवादियों से जिले के थानों में दर्ज कांडों से संबंधित पूरा विवरण मांगा है.
सूत्र के अनुसार, भाकपा-माओवादी के शीर्षस्थ नेताओं में औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के आजम गांव के रहनेवाले इंद्रदेव प्रजापत का बेटा कइल प्रजापत उर्फ सत्य नारायण प्रजापत, अंबा थाना क्षेत्र के देवरा गांव के रहनेवाले विनय यादव उर्फ मुराद जी उर्फ गुरु जी, रफीगंज थाना क्षेत्र के पचरिया गांव के रहनेवाले शिव शंकर धोबी उर्फ त्यागी जी और जहानाबाद जिले के कड़ौना थाना क्षेत्र के सुकुलचक गांव के रहने वाले राम नारायण सिंह के बेटे अरविंद कुमार उर्फ अरविंद कुमार सिंह की गिरफ्तारी के लिए उनके विरुद्ध इनाम की घोषणा करने की तैयारी कर रही है. इस बाबत गया जिले के हर थानाध्यक्ष, ओपी प्रभारी व पुलिस कैंप के प्रभारी रिकॉर्ड जमा करने में जुट गयी है.
संदीप का साथी है शिवशंकर धोबी
गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के लुटुआ गांव के टोला बाबूरामडीह के रहनेवाले संदीप यादव का साथी है शिव शंकर धोबी. ये दोनों भाकपा-माओवादी के बिहार-झारखंड के स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य हैं. संदीप यादव की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कई वर्षो से हाथ-पैर मार रही है, लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. इसके अलावा जहानाबाद के रहनेवाले अरविंद कुमार भाकपा-माओवादी के बिहार-झारखंड के स्पेशल एरिया कमेटी का सचिव है. उसका साथी अनूप उर्फ सुभाष ठाकुर है. वह भाकपा-माओवादी का फौज प्रभारी रह चुका है. वह गया जिले के कोठी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. इसी वर्ष सुभाष ठाकुर की गिरफ्तारी कटिहार जिले से हुई है.