डीलर की पीट कर हत्या

गया: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के माड़नपुर मुहल्ले में ब्रह्नाचारी रोड में रहनेवाले जनवितरण प्रणाली के दुकानदार (डीलर) 50 वर्षीय नवल प्रसाद की हत्या अपराधियों ने पीट-पीट कर कर दी और शव को बाइपास रोड पर स्थित महादेव स्थान के पास बने कुएं में फेंक दिया. डीलर रविवार की सुबह अपने घर से निकला था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2013 8:07 AM

गया: सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के माड़नपुर मुहल्ले में ब्रह्नाचारी रोड में रहनेवाले जनवितरण प्रणाली के दुकानदार (डीलर) 50 वर्षीय नवल प्रसाद की हत्या अपराधियों ने पीट-पीट कर कर दी और शव को बाइपास रोड पर स्थित महादेव स्थान के पास बने कुएं में फेंक दिया. डीलर रविवार की सुबह अपने घर से निकला था. इसके बाद वह घर नहीं लौटे. कुएं में शव होने की सूचना सोमवार की शाम सिविल लाइंस थाने की पुलिस को मिली. काफी मशक्कत के बाद शव को कुएं से बाहर निकला. आसपास के लोगों ने हत्या के विरोध में व हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर बाइपास रोड को जाम कर दिया.

सड़क जाम की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी अली अंसारी, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और उग्र लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इधर, रात हो जाने के कारण मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया.

हालांकि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ली और रात में ही पोस्टमार्टम कराने का विचार किया. इस संबंध में सिविल लाइंस के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने बताया कि रात में पोस्टमार्टम कराने के लिये डीएम से आदेश लिया जा रहा है. समय अधिक बीत जाने से शव की स्थिति खराब होते जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतक वजीरगंज थाना क्षेत्र के समुआचक गांव का रहनेवाला था. वह शहर के माड़नपुर मुहल्ले में ब्रह्नाचारी रोड में नया मकान बना कर परिवार के साथ रह रहे थे.

शहर के कोतवाली थाना इलाके में उसका जनवितरण प्रणाली का दुकान था. इधर, इस घटना को लेकर उनके बेटे ने अपने ही परिवार के कुछ सदस्यों पर शंका जाहिर किया है. मामले की जांच की जा रही है. हत्यारों के गिरेबान तक पहुंचने के लिए सबूत एकत्रित किये जा रहे हैं. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version