दिन की शुरुआत करें मां के आशीर्वाद से
गया: मदर्स डे के अवसर पर रविवार को शहर के कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन एकेडमी में मां के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में बच्चों की माताओं को भी स्कूल की ओर से आमंत्रित किया गया था. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य, गीत व वाद-विवाद आदि कार्यक्रमों में […]
गया: मदर्स डे के अवसर पर रविवार को शहर के कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन एकेडमी में मां के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में बच्चों की माताओं को भी स्कूल की ओर से आमंत्रित किया गया था. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य, गीत व वाद-विवाद आदि कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
स्कूल के निदेशक हरि प्रपन्न ने मांओं व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि मां के सम्मान के लिए कोई एक दिन सुनिश्चित नहीं होता, बल्कि अपने दिन की ही शुरुआत मां के आशीर्वाद से करना चाहिए. प्राचार्या नाजिया हसन ने बताया कि माताओं के बीच भी कई प्रतियोगिता करायी गयी.
प्रतियोगिता में सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्राचार्या ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षिकाएं भी मौजूद थीं. वहीं, बच्चों के बीच ‘मां’शीर्षक से एक प्रतियोगिता हुई. इसमें वर्ग प्रथम की हर्षिका राजपूत को पहला स्थान, जोना हैदर को दूसरा व प्रत्युष सिंह व तविश को तीसरा स्थान मिला. द्वितीय वर्ग के सार्थक को प्रथम, इरफा को दूसरा व जिज्ञासा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. तृतीय वर्ग की अरीबा साजली को प्रथम, हमदान को दूसरा व आकृति को तीसरा पुरस्कार मिला. चतुर्थ की बृजनंदनी को प्रथम, अदनान को दूसरा व इरम रिजवान को तीसरा स्थान मिला.
पांचवीं के अमन को प्रथम, विष्णु प्रिया को द्वितीय व यश प्रकाश को तीसरा स्थान मिला. वर्ग छह व सात की अश्मि व निखिल को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया.