मिनी ट्रक से जब्त की गयी 432 बोतल शराब, धंधेबाज भी पकड़ाया
शराब धंधेबाजों पर अंकुश लगाने को लेकर रामपुर थाने की पुलिस के द्वारा चलाये गये अभियान में गुरुवार को पुलिस लाइन-सरयू तालाब के पास से एक मिनी ट्रक पकड़ा और उसमें से 432 बोतल शराब जब्त की.
गया. शराब धंधेबाजों पर अंकुश लगाने को लेकर रामपुर थाने की पुलिस के द्वारा चलाये गये अभियान में गुरुवार को पुलिस लाइन-सरयू तालाब के पास से एक मिनी ट्रक पकड़ा और उसमें से 432 बोतल शराब जब्त की. साथ ही मिनी ट्रक में सवार शराब धंधेबाज को एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पकड़ाये शराब धंधेबाज की पहचान बेलागंज थाने के बेलाडीह स्कूल के पास रहनेवाले विकास कुमार दास के रूप में की गयी है. जब्त मिनी ट्रक से विभिन्न शराब की कंपनियों की 432 बोतलें मिलीं. इस मामले को लेकर दारोगा के बयान पर रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. साथ ही मिनी ट्रक के मालिक का भी पता लगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है