profilePicture

बिहार जंगलराज की ओर अग्रसर : नागमणि

गया. समरस समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि राज्यव्यापी विकल्प यात्र के दौरान जगदेव रथ के साथ गया पहुंचे. सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि बिहार में समरस समाज पार्टी की सरकार ही बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त बना सकती है. उन्होंने कहा कि लालू व नीतीश 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:31 AM

गया. समरस समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि राज्यव्यापी विकल्प यात्र के दौरान जगदेव रथ के साथ गया पहुंचे. सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि बिहार में समरस समाज पार्टी की सरकार ही बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त बना सकती है.

उन्होंने कहा कि लालू व नीतीश 15 वर्षो के दौरान अपने शासन के दौरान जनता से किये गये वादे भूल गये. बिहार पुन: जंगलराज की ओर चल पड़ा है. उन्होंने भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि मोदी एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं. भाजपा उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करना चाहती है.

उन्होंने लोगों से समरस समाज पार्टी को वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सितंबर के पहले सप्ताह में पटना के गांधी मैदान में रैली का आयोजन कर पार्टी अपनी ताकत का अहसास करायेगी. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ एजाजुल हक, प्रधान महासचिव मनोरंजन कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, प्रदेश अध्यक्ष छात्र यूनियन राहुल पांडेय व प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेद्र कुमार व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version