profilePicture

पांच माह से मजदूरी नहीं, फूटा गुस्सा

बोधगया: बोधगया व फतेहपुर प्रखंड की बड़ी आबादी को बोधगया से जोड़ने के लिए मुहाने नदी पर हो रहे पुल निर्माण में कार्यरत मजदूरों व पेटी कॉन्ट्रेक्टरों ने पिछले पांच महीने से पैसे नहीं मिलने के विरोध में सोमवार की सुबह सिलौंजा गांव के समीप बोधगया-मोहनपुर रोड को जाम कर दिया. पुल निर्माण में लगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:32 AM
बोधगया: बोधगया व फतेहपुर प्रखंड की बड़ी आबादी को बोधगया से जोड़ने के लिए मुहाने नदी पर हो रहे पुल निर्माण में कार्यरत मजदूरों व पेटी कॉन्ट्रेक्टरों ने पिछले पांच महीने से पैसे नहीं मिलने के विरोध में सोमवार की सुबह सिलौंजा गांव के समीप बोधगया-मोहनपुर रोड को जाम कर दिया.

पुल निर्माण में लगे मजदूरों व पेटी कॉन्ट्रेक्टरों का साथ बतसपुर के ग्रामीणों का भी मिला. सुबह रोड जाम होने से आवागमन थम गया व लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

सूचना मिलते ही डीएसपी सतीश कुमार व बोधगया के थानाध्यक्ष जगन्नाथ जे रेड्डी सिलौंजा पहुंचे व लोगों को शांत करा कर सड़क जाम हटाया. मजदूरों का कहना था कि पुल के ठेकेदार ने उनके पांच माह से मजदूरी का भुगतान नहीं किया है व पेटी कॉन्टेक्टरों का भी बकाया है. उधर, ग्रामीणों का कहना था कि कछुए की चाल से हो रहे पुल के निर्माण से उन्हें नुकसान हो रहा है. उनके खेतों में पहुंचने वाला पानी (पइन) के प्रवाह में बरसात आने पर रुकावट पैदा हो जा रही है. ग्रामीणों ने पुल के निर्माण में घटिया सामग्री लगाने का भी आरोप लगाया है. इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि मजदूरी का भुगतान नहीं करने के आरोप में मजदूरों को ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा करने को कहा गया है. मजदूरों ने आवेदन भी दिया है. उन्होंने बताया कि वैसे इस संबंध में पुल के ठेकेदार से भी संपर्क किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version