शहर के कुछ क्षेत्र मानपुर, बाइपास, घुघरीटांड़ व स्टेशन रोड में इन लाइटों का प्रयोग किया जायेगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि एक महीने में ब्रेडा द्वारा लाइटें उपलब्ध करा दी जायेंगी. फिलहाल, शहर में 503 एलक्ष्डी लाइटें लगायी गयी हैं. शहर में काशीनाथ मोड़ से जयप्रकाश झरना से खलीस पार्क तक, रुक्मिणी तालाब, संगत घाट, सीताकुंड, अक्षयवट से मंगलागौरी, बिसार तालाब, कोयरीबारी, गेवाल बिगहा, चांदचौरा व विष्णुपद इलाके में ये लाइटें लगायी गयी हैं.
Advertisement
शहर में लगेंगी और एक हजार एलक्ष्डी लाइटें
गया: शहर में एक हजार और एलक्ष्डी लाइटें लगाये जाने की योजना बन रही है. बिहार रिन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट (ब्रेडा) को इन लाइटों के लिए डिमांड भेज दिया गया है. शहर के कुछ क्षेत्र मानपुर, बाइपास, घुघरीटांड़ व स्टेशन रोड में इन लाइटों का प्रयोग किया जायेगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि एक महीने […]
गया: शहर में एक हजार और एलक्ष्डी लाइटें लगाये जाने की योजना बन रही है. बिहार रिन्यूवेबल एनर्जी डेवलपमेंट (ब्रेडा) को इन लाइटों के लिए डिमांड भेज दिया गया है.
31 वार्डो में पूरा हो गया रिपयेरिंग का काम
नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे ने बताया कि शहर के 31 वार्डो में लाइट मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया है. यह काम रॉयल कंस्ट्रक्शन नाम की एजेंसी को दिया गया है. उन्होंने एक मोबाइल नंबर (8434591055) जारी किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी मुहल्ले में अगर लाइट खराब है, तो लोग इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. निगम के जूनियर इंजीनियर लाइटों की स्थिति का जायजा लेंगे. इसके बाद एजेंसी द्वारा लाइट की मरम्मत करायी जायेगी. गौरतलब है कि शहर के सभी वार्डो में लगे सीएफएल और सोडियम लाइटों की मरम्मत करायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement