जमीन व मकान के अधिग्रहण पर आपत्ति

गया : इस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर परियोजना में किसानों व मकान मालिकों की भूमि के अधिग्रहण पर लोगों ने आपत्ति की है. भू–धारियों ने कई सुझाव भी दिये हैं. इस संबंध में लखनपुर, गेरे, मानपुर, कंडी, नवादा, गोविंदपुर, नेआजीपुर, कुजापी, कटारी, बंगाली बिगहा, दुर्वे व शेरपुर आदि गांवों के लोगों ने कहा कि यहां की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2013 3:39 AM

गया : इस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर परियोजना में किसानों मकान मालिकों की भूमि के अधिग्रहण पर लोगों ने आपत्ति की है. भूधारियों ने कई सुझाव भी दिये हैं. इस संबंध में लखनपुर, गेरे, मानपुर, कंडी, नवादा, गोविंदपुर, नेआजीपुर, कुजापी, कटारी, बंगाली बिगहा, दुर्वे शेरपुर आदि गांवों के लोगों ने कहा कि यहां की जमीन काफी उपजाऊ है.

जमीन के अधिग्रहण के बाद ज्यादातर लोग भूमिहीन मकानविहीन हो जायेंगे. उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति जायेगी. इस कारण इसका रूट बदल कर दूसरा कर दिया जाये. इस संबंध में एक आवेदन भूमि अजर्न पदाधिकारी को देकर उनसे न्याय की गुहार लगायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version