बच्चा गायब होने की शिकायत
गया : गया–बोधगया रिवर साइड रोड में केंदुई गांव के पास स्थित मानव भारती पब्लिक स्कूल के आवासीय परिसर में रह कर पढ़ाई करनेवाले 10 वीं कक्षा का छात्र पंकज कुमार यादव छह सितंबर से गायब है. काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया. थक–हार को परिजनों ने बुधवार को […]
गया : गया–बोधगया रिवर साइड रोड में केंदुई गांव के पास स्थित मानव भारती पब्लिक स्कूल के आवासीय परिसर में रह कर पढ़ाई करनेवाले 10 वीं कक्षा का छात्र पंकज कुमार यादव छह सितंबर से गायब है.
काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया. थक–हार को परिजनों ने बुधवार को सिविल लाइंस थाने में स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी. सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने इस मामले की जांच करने की जिम्मेवारी दारोगा हरि ओझा को दी.
जानकारी के अनुसार, आठ सितंबर को जब पंकज की मां उससे मिलने गयी तो स्कूल प्रबंधक ने बताया कि वह छह दिसंबर को ही घर चला गया. बच्चे के गायब होने का अंदेशा होने पर परिजनों खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका कोई अता–पता नहीं चल पाया. वह गांगो बिगहा के सेना में कार्यरत कालिका प्रसाद यादव का बेटा है.
इधर, मानव भारती पब्लिक स्कूल की प्राचार्या नूतन सिंह ने बताया कि पंकज का चचेरा भाई रोशन कई दिनों ने उसे छात्रावास से बाहर ले जाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन, बिना गाजिर्यन के उसे जाने नहीं दिया गया. तब पंकज छात्रावास से भाग निकला. बुधवार की शाम करीब सात बजे नूतन सिंह ने बताया कि पुलिस व उनके परिजन भी स्कूल आये थे. पंकज से मोबाइल पर बात हो रही है.
वह अपने भाई रोशन व दोस्त के साथ कानपुर चला गया था. पंकज ने घर लौटने की बात कही है. गुरुवार तक सारी बातें स्पष्ट हो जायेगी. इधर, इंस्पेक्टर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. मामले की छानबीन की जा रही है.