शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग अब 16 को
गया : जिला पर्षद गया के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग अब गुरुवार (12 सितंबर) के बजाय 16 सितंबर को होगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एस हंसदा ने बताया कि जिला पर्षद के माध्यमिक शिक्षकों के दूसरे चरण के नियोजन के लिए काउंसेलिंग 16 सितंबर को जिला स्कूल में होगी. काउंसेलिंग के दौरान अभ्यर्थियों […]
गया : जिला पर्षद गया के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग अब गुरुवार (12 सितंबर) के बजाय 16 सितंबर को होगी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एस हंसदा ने बताया कि जिला पर्षद के माध्यमिक शिक्षकों के दूसरे चरण के नियोजन के लिए काउंसेलिंग 16 सितंबर को जिला स्कूल में होगी.
काउंसेलिंग के दौरान अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्रों को मिलान किया जायेगा. जिला पर्षद गया के माध्यमिक शिक्षकों के हिंदी, गणित, अंगरेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व शारीरिक शिक्षा के बचे हुए पदों पर नियोजन होना है.
गौरतलब है कि नियोजन इकाइयों की लेट–लतीफी के कारण शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षकों के बचे हुए पदों को भरने के लिए नया शिड्यूल जारी किया था. इसके तहत 12 सितंबर को ही जिला पर्षद के शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होनी चाहिए थी.
शिक्षक अभ्यर्थी परेशान
जिला पर्षद नियोजन (गया) इकाई द्वारा दूसरे चरण के नियोजन में देरी से शिक्षक अभ्यर्थी परेशान हैं. अभ्यर्थी अपने नियोजन को लेकर आशंकित हैं. शिक्षा विभाग द्वारा फटकार लगाये जाने के बाद भी सही–सही जानकारी नहीं मिलने से वे काफी परेशान हैं. जानकारी मिली है कि कुछ अभ्यर्थी बार–बार नियोजन इकाई से जुड़े लोगों को फोन कर लेने की कोशिश करते हैं, पर समय से उन्हें सूचना नहीं मिलती.
कई अभ्यर्थी नियोजन इकाई के चक्कर भी लगाते रहते हैं. साथ ही अभ्यर्थी वेबसाइट के माध्यम से भी जानकारी लेने की जुगत में लगे हैं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लग रही है.