11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजलीकर्मियों पर एक करोड़ बकाया

गया : चंदौती स्थित डीवीसी कॉलोनी में रह रहे बिजली विभाग के करीब डेढ़ सौ अधिकारियों व कर्मचारियों पर लगभग एक करोड़ रुपये का बिल बकाया है. कुछेक कर्मचारियों के कनेक्शन काट दिये गये हैं, तो कइयों के कटने तय है. ये कार्रवाई वरीय अधिकारियों के दबाव में हो रही है. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, गया […]

गया : चंदौती स्थित डीवीसी कॉलोनी में रह रहे बिजली विभाग के करीब डेढ़ सौ अधिकारियों कर्मचारियों पर लगभग एक करोड़ रुपये का बिल बकाया है. कुछेक कर्मचारियों के कनेक्शन काट दिये गये हैं, तो कइयों के कटने तय है. ये कार्रवाई वरीय अधिकारियों के दबाव में हो रही है.

विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, गया शहर के कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति के अनुसार, उक्त कॉलोनी में बिजली बोर्ड के कार्यपालक अभियंता से लेकर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी तक रहते हैं.

इनके क्वार्टरों के बिजली बिल का भुगतान लंबे अरसे से नहीं हुआ है. इनमें 57 वैसे क्वार्टर हैं, जिन पर एक लाख रुपये से अधिक का बिल बकाया है. एक भी वैसा क्वार्टर नहीं है, जिस पर 10 हजार रुपये या इससे कम बकाया है. 10 हजार रुपये से अधिक बकाया वालों का कनेक्शन काटने का निर्देश आया है. इस प्रकार सभी का कनेक्शन कटा जाना तय है.

सभी क्वार्टरों का बकाया करीब एक करोड़ है. वसूली संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के वेतन से की जायेगी. उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त हो चुके कर्मचारियों के पेंशन से कटौती की जायेगी. अभी रह रहे कर्मचारियों के नाम से नये कनेक्शन देकर अब तक के बकाये की वसूली की जायेगी. उन्होंने बताया कि अभी तक किसी पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है, लेकिन वसूली नहीं होने के स्थिति में सर्टिफिकेट केस किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें