गया : बिहार के गया जिला के बाराचट्टी थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- दो के समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार से जा रही वैन सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गयी. वैन पर सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि छह अन्य गंभीर रूपसे घायल हो गये.
बाराचट्टी थाना अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि मृतकों में शारदा देवी (60) और राकेश कुमार (18) शामिल हैं. इस हादसे में घायल उनके परिवार के अन्य सदस्यों का पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किये जाने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए गया जिला मुख्यालय स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॅालेज अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि शारदा देवी अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ वैन पर सवार होकर राजरप्पा मंदिर जा रही थीं.