सकारात्मक सोच व मेहनत से ही सफलता

गया: प्रबल प्यास, सकारात्मक सोच, अथक परिश्रम व असीम धैर्य सफलता के मूल्य मंत्र हैं. मेहनत के बल कोई भी छात्र कुछ भी हासिल कर सकता है. दिन-रात मेहनत करेंगे, तो खुशियां जरूर आयेंगी. छात्र कुछ भी बदलाव ला सकते हैं. इसलिए मेहनत कर पढ़े व जिंदगी में आगे बढ़े. उक्त बातें शुक्रवार को ज्ञान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2015 9:35 AM
गया: प्रबल प्यास, सकारात्मक सोच, अथक परिश्रम व असीम धैर्य सफलता के मूल्य मंत्र हैं. मेहनत के बल कोई भी छात्र कुछ भी हासिल कर सकता है. दिन-रात मेहनत करेंगे, तो खुशियां जरूर आयेंगी. छात्र कुछ भी बदलाव ला सकते हैं. इसलिए मेहनत कर पढ़े व जिंदगी में आगे बढ़े. उक्त बातें शुक्रवार को ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल, कैंट एरिया, में शुक्रवार को संवाद कार्यक्रम के दौरान सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों से कहीं.
छात्रों को संबोधित करते हुए आनंद कुमार ने कहा कि अगर आप अच्छा काम करते हैं और कोई अपमानित करता है, तो प्रभावित न हो. अच्छे विद्यालय को जुनूनी छात्र व शिक्षक चाहिए व कोई इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है. छात्र बिना पैसों का एक रोल मॉडल बन कर दिखायें. छात्रों को अपनी मिट्टी (मातृभूमि) का ख्याल रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर वोट नहीं करना है. नेता केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते हैं. जाति-धर्म के नाम पर सिर्फ समाज का बंटवारा किया जाता है. उन्होंने प्रोजेक्टर के जरिये सुपर-30 के कई सफल छात्रों का उदाहरण दिया.
आनंद कुमार ने कहा कि उनका कोई रोल मॉडल फिल्मी हीरो-हीरोइन नहीं हैं, बल्कि रामानुजन व आर्यभट जैसे लोग हैं. मेरा लक्ष्य बड़ा होकर मैथमैटिशियन (गणितज्ञ) बनना था. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वह बदलाव ला सकते है. शिक्षक किसी भी चुनौती से जूझने के लिए तैयार रहें. ईमानदारी से मेहनत करेंगे, तो आनेवाला दिन अच्छा होगा. शिक्षकों की हैसियत भी किसी से कम नहीं होगी. शिक्षकत्व व राष्ट्र निर्माण के लिए विद्यालय आवश्यक है. शिक्षा व विज्ञान के बिना तरक्की बेमानी है. इस दौरान विद्यालय द्वारा जेइइ-मेंस में क्वालीफाइड छात्र प्रतीक कुमार, राकेश कुमार, लक्ष्मीकांत, अनु प्रिया, अभिषेक कुमार व कामराम अख्तर को सम्मानित किया गया. इस मौके पर जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार समेत शहर के कई शिक्षाविद व सम्मानित नागरिक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version