अब दो बूथों पर नाम दर्ज करानेवाले मतदाताओं को भेजा जायेगा नोटिस, शीघ्र कटवा लें दूसरी जगह से नाम
गया: अगर दो बूथों पर किसी मतदाता का नाम है, तो एक स्थान से नाम को कटवा लें. दो बूथों की मतदाता सूची में नाम दर्ज करानेवालों की पहचान करने के लिए चुनाव आयोग ने एक सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया है. इसके जरिये दो-दो बूथों की मतदाता सूची में नाम रखनेवाले लोगों की पहचान की जा […]
गया: अगर दो बूथों पर किसी मतदाता का नाम है, तो एक स्थान से नाम को कटवा लें. दो बूथों की मतदाता सूची में नाम दर्ज करानेवालों की पहचान करने के लिए चुनाव आयोग ने एक सॉफ्टवेयर उपलब्ध कराया है. इसके जरिये दो-दो बूथों की मतदाता सूची में नाम रखनेवाले लोगों की पहचान की जा रही है. चिह्न्ति होने के बाद उन्हें नोटिस भेजा जायेगा. यह हिदायत डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी.
साथ ही डीएम ने वेतनमान की मांग को लेकर निर्वाचन से जुड़े कार्यो को प्रभावित करनेवाले बीएओ (बूथ लेबल ऑफिसर) के विरुद्ध सख्त रुख अपनाया है. डीएम ने कहा कि अगर बीएओ निर्वाचन कार्य से इस्तीफा देते हैं, तो उन्हें यह स्पष्ट समझ लेना चाहिए कि उन्होंने अपनी नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया. कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में आया है और चुनाव आयोग उसे निर्वाचन कार्य में लगाती है, तो उसे करना ही है.
मोबाइल फोन व इ-मेल के डाटा को रखा जायेगा गोपनीय : डीएम ने कहा कि मतदाता सूची में मतदाताओं का मोबाइल फोन नंबर, ई-मेल व आधार कार्ड नंबर जोड़ा जा रहा है. लेकिन, इससे मतदाताओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनके मोबाइल फोन नंबर, ई-मेल व आधार कार्ड नंबर को गुप्त रखा जायेगा. इनका प्रयोग सिर्फ निर्वाचन से जुड़ी सूचनाओं को देने में होगा. उन्होंने बताया कि अबतक 1.86 लाख मतदाताओं का आधार कार्ड नंबर व 2.69 लाख लोगों का मोबाइल फोन नंबर मतदाता सूची में इंटर किया गया है. अनुमान है कि 10 लाख मतदाताओं का आधार कार्ड नंबर व मोबाइल फोन नंबरों की इंट्री की जायेगी.
आज हो सकता है टॉल फ्री नंबर जारी : डीएम ने कहा मतदाता सूची में नाम जोड़ने व उसमें सुधार करने के लिए अब टॉल फ्री नंबर सार्वजनिक करने की प्रक्रिया की जा रही है. संभवत: शनिवार को टॉल फ्री नंबर मुख्यालय से मिल जायेगा व इसे आम लोगों के लिए सार्वजनिक कर दिया जायेगा. उस नंबर पर लोग निर्वाचक कार्य से जुड़ी समस्याओं को दर्ज करा सकते हैं. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची को दुरुस्त बनाने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गयी है. उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है.
चुनाव के पहले जिले के सुदूरवर्ती इलाकों तक होगा मोबाइल नेटवर्क
इसी वर्ष विधानसभा के चुनाव होंगे. इससे पहले जिले के सुदूरवर्ती वैसे इलाकों को चिह्न्ति किया जा रहा है, जहां किसी भी कंपनी के मोबाइल फोन का नेटवर्क नहीं है. उन स्थानों पर हर हाल में किसी न किसी कंपनी का मोबाइल टावर लगाया जायेगा, ताकि कम्यूनिकेशन गैप न हो सके. उन्होंने बताया कि जिस इलाके में मोबाइल नेटवर्क नहीं रहता है, संबंधित बीडीओ व एसडीओ को इसकी जानकारी दें.
राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील
डीएम ने कहा कि मतदाता सूची को दुरुस्त करने के लिए राजनीतिक दलों से भी सहयोग की अपील की गयी है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों के साथ बैठक कर बीएलए (बूथ लेबल एजेंट) बहाल करने की बात की गयी. बीएलए भी लोगों को जागरूक करेंगे. उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए कॉलेज स्तर पर अभियान चलाया जायेगा. प्रभात फेरी निकाली जायेगी.
15 से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान
डीएम ने बताया कि 15 से 13 जून तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने व उससे जुड़ी आपत्ति ली जायेगी. 31 जुलाई को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.