एमयू में आयोजित हुआ मॉक इंटरव्यू

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित दूरस्थ शिक्षा विभाग में बुधवार को दो दिवसीय मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया. इंटरव्यू में बीपीएससी की मुख्य परीक्षा में सफल नौ अभ्यर्थी शामिल हुए. बीएड के फैकल्टी धनंजय कुमार ने बताया कि यूजीसी द्वारा यहां प्रायोजित कोचिंग सेंटर में पढ़नेवाले विद्यार्थियों ने बीपीएससी की मुख्य परीक्षा पास की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित दूरस्थ शिक्षा विभाग में बुधवार को दो दिवसीय मॉक इंटरव्यू का आयोजन किया गया. इंटरव्यू में बीपीएससी की मुख्य परीक्षा में सफल नौ अभ्यर्थी शामिल हुए.

बीएड के फैकल्टी धनंजय कुमार ने बताया कि यूजीसी द्वारा यहां प्रायोजित कोचिंग सेंटर में पढ़नेवाले विद्यार्थियों ने बीपीएससी की मुख्य परीक्षा पास की है. उन्हें बीपीएससी के इंटरव्यू में शामिल होना है. उन्होंने बताया कि बीपीएससी मेन्स में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू फेस करने के तरीके बताये गये. इसके लिए एक बोर्ड बनाया गया.

साक्षात्कार लेने में बोर्ड के अध्यक्ष डॉ बीडी लाल, डीएसडब्ल्यू डॉ आरपी सिंह, डीडीइ के निदेशक डॉ इसराइल खां, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ विश्वनाथ सिंह, डॉ सीताराम सिंह, डॉ पीके सिन्हा, डॉ रामरतन पासवान व भूगोल विषय के एक्सपर्ट शेषधर शंभु शामिल हुए. मॉक इंटरव्यू गुरुवार को भी होगा.

Next Article

Exit mobile version