पुस्तकालय विज्ञान की बारीकियों को समझा
गया: पुस्तकालय व सूचना विज्ञान विभाग, गया कॉलेज गया, की ओर से आयोजित दो दिवसीय पुस्तकालय शैक्षणिक भ्रमण शनिवार को संपन्न हो गया. पहले दिन मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित मन्नूलाल पुस्तकालय व दूसरे दिन महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के कार्यालय स्थित पुस्तकालय का भ्रमण किया गया. भ्रमण में शामिल छात्र-छात्रओं द्वारा पुस्तकालयों में पुस्तकों के […]
गया: पुस्तकालय व सूचना विज्ञान विभाग, गया कॉलेज गया, की ओर से आयोजित दो दिवसीय पुस्तकालय शैक्षणिक भ्रमण शनिवार को संपन्न हो गया. पहले दिन मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित मन्नूलाल पुस्तकालय व दूसरे दिन महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के कार्यालय स्थित पुस्तकालय का भ्रमण किया गया.
भ्रमण में शामिल छात्र-छात्रओं द्वारा पुस्तकालयों में पुस्तकों के व्यवस्थापन, अनुरक्षण, वर्गीकरण, सूचीकरण, पुस्तकों के आदान-प्रदान व पुस्तकालय विज्ञान से संबंधित जानकारी हासिल की. गया कॉलेज के पुस्तकालय व सूचना विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष वीआर यादव ने छात्रों को बताया कि शिक्षा देश की शक्ति है व ग्रंथालय उसका शक्ति स्रोत है.
इसकी प्रासंगिकता को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए पुस्तकालय कारगर साबित होंगे. शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का नेतृत्व शिक्षक राजेश कुमार ने किया. शैक्षणिक भ्रमण में मोनिका मिश्र, वंदना मिश्र, मंजु कुमारी, कविता कुमारी, पुष्पा कुमारी, कविता कुमारी, स्नेहा कुमारी, श्याम सुंदर, अश्विनी कुमार, रोशन कुमार, चंदन कुमार, सुमित कुमार व मुकुल कुमार आदि शामिल थे.