खेलकूद में गया का परचम लहराया

गया: गया कॉलेज के खेल परिसर में गुरुवार को शुरू हुए प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गया के खिलाड़ियों ने परचम लहराया. इस प्रतियोगिता में गया, जहानाबाद, नवादा व अरवल के खिलाड़ी शामिल हुए. जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में (बालक, बालिका) गया की टीम विजेता व जहानाबाद उपविजेता बने. कबड्डी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 9:03 AM

गया: गया कॉलेज के खेल परिसर में गुरुवार को शुरू हुए प्रमंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गया के खिलाड़ियों ने परचम लहराया. इस प्रतियोगिता में गया, जहानाबाद, नवादा व अरवल के खिलाड़ी शामिल हुए. जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में वॉलीबॉल में (बालक, बालिका) गया की टीम विजेता व जहानाबाद उपविजेता बने. कबड्डी (अंडर 14) के दोनों वर्ग में भी गया की टीम बाजी मार ले गयी. इसमें बालक वर्ग में नवादा व बालिका वर्ग में जहानाबाद उपविजेता बने. अंडर-19 में बालक वर्ग में जहानाबाद ने नवादा को व बालिका वर्ग में गया की टीम ने जहानाबाद को हराया.

अभिषेक रंजन आया प्रथम
एथलेटिक्स में गया के अभिषेक रंजन (800 मीटर), अमन (100 मीटर), नवनीत (400 मीटर) , अभिषेक रंजन (600 मीटर) व गौतम शर्मा (100) ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं शॉटपुट में रोशन कुमार, लंबी कूद में राहुल रंजन, डिस्कस थ्रो में अजीत रंजन व जहानाबाद के राजू कुमार ने ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग में गया की प्रीति कुमारी (800 मीटर), मेनका कुमारी (100 मीटर), सुमन कुमारी (200 मीटर), प्रीति कुमारी (400 मीटर) व अदिति कुमारी (600 मीटर) दौड़ में प्रथम स्थान पर रहीं. रूपा कुमारी (अरवल) लंबी कूद में व सुमिता प्रज्ञा (नवादा) ने ऊंची कूद में बाजी मारी.

प्रतियोगिता में गया की स्नेहा झा (शॉटपुट) में व कोमल कुमारी डिस्कस थ्रो में पहले स्थान पर रहीं. प्रतियोगिता में बालक वर्ग में (अंडर-19) गया के राजीव रंजन (100 व 200), केतुल कुमार (400), वंधन कुमार (1500) व अमित कुमार (3000) ने प्रथम स्थान को प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग में गया की अर्पणा प्रभा (100, 200), कुमारी शाहनी सिंह (400) व जहानाबाद की अनीता (800,1500 व 3000 मीटर) में प्रथम स्थान हासिल किया. जेवलिन थ्रो में गया की कोमल कुमारी व ऊंची कूद में पूजा कुमारी ने सभी का पछाड़ दिया. शुक्रवार को यहां फुटबॉल व खो-खो की प्रतियोगिता होगी.

Next Article

Exit mobile version