बोधगया: मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित विभिन्न स्नातकोत्तर विभागों में नामांकन के लिए छात्र-छात्राओं की चहल कदमी शुरू हो गयी है. छात्र-छात्राओं के आवागमन से विभिन्न विभागों में रौनक लौटी है. पिछले काफी दिनों से प्रीवियस के विद्यार्थियों के फाइनल के लिए परीक्षा देने व फाइनल के छात्र-छात्राओं की परीक्षा हो जाने के कारण स्नातकोत्तर विभागों में सिर्फ शिक्षक व कर्मचारी ही नजर आते थे.
पीजी प्रीवियस में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है. विभागों में सीटों के अनुसार व आरक्षण नियमों के तहत नामांकन लिए जाने को लेकर भी आवेदक चिंतित हैं. कई विभागों से मिली जानकारी के अनुसार, उपलब्ध सीटों से तीन-चार गुना ज्यादा आवेदन जमा हो जाता है. लेकिन, अंकों के आधार पर चयन सूची का प्रकाशन किया जाता है. इसके कारण अधिकतर विद्यार्थियों का नामांकन विश्वविद्यालय परिसर स्थित पीजी विभागों में नहीं हो पाता है.
नामांकन के लिए 21 सितंबर को मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा. इसके बाद मेधा सूची के आधार पर एमयू सहित पीजी की पढ़ाई होने वाले कॉलेजों में चार अक्तूबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. मगध विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि सात अक्तूबर तक एमयू कैंपस व कॉलेजों में क्लास शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि नामांकन में आरक्षण नियमों के पालन का भी निर्देश दिया गया है.