गया में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, महिला नक्सली ढेर

।। गया से अजय पांडे की रिपोर्ट ।। बाराचट्टी (गया) : गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड की पतलुका पंचायत के सोन्ही जमझोर के पास जंगल में रविवार की सुबह पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गयी. वह कौलेश्वरी जोन के महिला दस्ता की प्रमुख थी. उसके पास से इंसास रायफल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2015 7:12 PM

।। गया से अजय पांडे की रिपोर्ट ।।

बाराचट्टी (गया) : गया जिले के बाराचट्टी प्रखंड की पतलुका पंचायत के सोन्ही जमझोर के पास जंगल में रविवार की सुबह पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गयी. वह कौलेश्वरी जोन के महिला दस्ता की प्रमुख थी. उसके पास से इंसास रायफल, वायरलेस सेट व आइडी (बम) मिला है. गोलीबारी में चार नक्सली घायल हो गये, जबकि जंगल से लकड़ी लाने गयी पतलुका गांव की एक महिला मुनकी देवी भी घायल हो गयी. इसके बाद नक्सली गोलीबारी करते हुए झारखंड के सिकिट गांव की ओर निकल गये. उनके दस्ते में 25 की संख्या में नक्सली थे.

पता चला है कि मारी गयी महिला नक्सली इलाके में रानी के नाम से चर्चित थी. हालांकि, उसके ठिकाने को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं हो रहा है. पुलिस का कहना है कि वह झारखंड इलाके की रहनेवाली थी. जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पता चला कि सोन्ही जमझोर के जंगल में नक्सली पड़ाव डाले हैं. इसी आधार पर पुलिस ने कोबरा व सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिल कर कार्रवाई की.

दोनों ओर से करीब एक घंटे तक गोलीबारी होती रही. इसमें एक महिला नक्सली मारी गयी, जबकि चार नक्सली घायल हो गये. इस दौरान जंगल से लकड़ी लाने गयी पतलुका गांव की एक महिला मुनकी देवी भी घायल हो गयी. उसका इलाज पतलुका में ही एक क्लिनिक में हो रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है.

मुठभेड़ में पुलिस की ओर से बाराचट्टी थानाध्यक्ष रवि प्रसाद, सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर ओमप्रकाश तिवारी व कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट नीरज कुमार उत्तम ने मोरचा संभाला था. घटना की जानकारी होने के बाद शेरघाटी डीएसपी अजय कुमार सिंह व एसएसपी मनु महाराज दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे व घटनास्थल का जायजा लिया. एसएसपी ने इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version