तय स्थान तक ही जायेंगे रजाकार

बोधगया: गया एयरपोर्ट से मक्का के लिए रवाना होनेवाले हज यात्रियों की सेवा व सहयोग के लिए तैनात रहनेवाले रजाकारों को गुरुवार को एयरपोर्ट पर प्रशिक्षण दिया गया. इन्हें एयरपोर्ट के कायदों से अवगत कराया गया. गया एयरपोर्ट के निदेशक एसके विश्वास व चीफ एयरपोर्ट सिक्यूरिटी अफसर (कासो) सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एस चक्रवर्ती ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2013 9:04 AM

बोधगया: गया एयरपोर्ट से मक्का के लिए रवाना होनेवाले हज यात्रियों की सेवा व सहयोग के लिए तैनात रहनेवाले रजाकारों को गुरुवार को एयरपोर्ट पर प्रशिक्षण दिया गया. इन्हें एयरपोर्ट के कायदों से अवगत कराया गया. गया एयरपोर्ट के निदेशक एसके विश्वास व चीफ एयरपोर्ट सिक्यूरिटी अफसर (कासो) सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एस चक्रवर्ती ने मौजूद रजाकारों को बताया कि सुरक्षा नियमों को कैसे पालन करना है.

इन्हें बताया गया कि हज यात्रियों को टर्मिनल के बाहर बने पंडाल से रन-वे तक ले जाने के दौरान टर्मिनल के अंदर निर्धारित स्थान तक ही पहुंचाने का काम करें. साथ ही प्रवेशपत्र को हमेशा साथ रखें. रजाकारों को यह भी कहा गया कि हज यात्र पर जाने वाले हाजियों के साथ ज्वलनशील व आपत्ति जनक सामान को नहीं ले जाने की सलाह दें, ताकि एयरपोर्ट पर सामान की जांच करते वक्त ज्यादा समय न लगे.

कासो ने इस बात के लिए भी आगाह किया कि हाजियों के साथ आने वाले परिजन एयरपोर्ट के चहारदीवारी सहित आसपास के वृक्षों व वाहनों पर चढ़ कर विमान को निहारते रहते हैं, वह ऐसा करने से उन्हें मना करें. इसके अलावा वाहन पास आदि के बारे में भी सुझाव दिये गये.

इस अवसर पर हज कमेटी के नोडल पदाधिकारी नौशाद अहमद, रजाकार मोती करीमी, टीएच खान सहित करीब 40 रजाकार शामिल थे. एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि हज कमेटी द्वारा रजाकारों की सूची सौंपी जायेगी इसके बाद उनका टर्मिनल के अंदर जाने के लिए प्रवेशपत्र निर्गत किया जायेगा. इसे साथ रखना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version