गया के खिलाड़ी बने चैंपियन

गया: मगध प्रमंडल स्तरीय आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में गया जिले के खिलाड़ी ओवर ऑल चैंपियन घोषित किये गये. शुक्रवार को गया कॉलेज के खेल परिसर में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में जहानाबाद को हरा कर गया की टीम विजेता बन गयी. इससे पहले सेमीफाइनल में जहानाबाद ने अरवल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2013 9:34 AM

गया: मगध प्रमंडल स्तरीय आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में गया जिले के खिलाड़ी ओवर ऑल चैंपियन घोषित किये गये. शुक्रवार को गया कॉलेज के खेल परिसर में आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में बालक व बालिका वर्ग में जहानाबाद को हरा कर गया की टीम विजेता बन गयी. इससे पहले सेमीफाइनल में जहानाबाद ने अरवल को हरा कर फाइनल में जगह बनायी.

दूसरे मैच में गया की टीम ने नवादा को हरा दिया व फाइनल में अपनी जगह बनायी. इसके बाद फाइनल मैच में गया की टीम ने जहानाबाद को हरा दिया व शील्ड पर कब्जा कर लिया. इसी तरह बालिका वर्ग के पहले मैच में जहानाबाद ने नवादा को व दूसरे मैच में गया ने अरवल को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच में गया की टीम ने जहानाबाद को शिकस्त देकर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. दूसरी प्रतियोगिता में फुटबॉल का मैच खेला गया. इसमें पहले मैच में गया ने जहानाबाद को 5-0 से हरा दिया व नवादा की टीम ने टाई ब्रेकर में 3-2 से अरवल को हरा दिया. इसके बाद फाइनल मैच में गया की टीम ने टाई ब्रेकर में 2-0 से नवादा को हरा कर शील्ड पर कब्जा कर लिया.

मगध प्रमंडल के शारीरिक शिक्षा अधीक्षक मिथिलेश कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया. अब ये खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक व तकनीकी पदाधिकारी के रूप में मुन्ना कुमार सिंह, आनंद शंकर तिवारी, सुनील कुमार, संजीत कुमार, जितेंद्र कुमार, अजीत कुमार, राजीव कुमार, मुकेश कुमार, बिट्टू कुमार, अलीशा सिन्हा, मसूद अख्तर, कमलेश कुमार, बादल, विनय कुमार, यूसुफ, अरुण, जामो सहित अन्य ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version