पूर्व मुखिया को गोली मारी, घायल

बोधगया: धनावां पंचायत के पूर्व मुखिया 58 वर्षीय कामेश्वर यादव को शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने गोली मार दी. उन्हें जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. वह धनावां पंचायत की मुखिया मालती देवी के पति हैं. श्री यादव ने बताया कि वह अपने गांव टेकुना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2013 9:35 AM

बोधगया: धनावां पंचायत के पूर्व मुखिया 58 वर्षीय कामेश्वर यादव को शुक्रवार की सुबह अपराधियों ने गोली मार दी. उन्हें जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. वह धनावां पंचायत की मुखिया मालती देवी के पति हैं. श्री यादव ने बताया कि वह अपने गांव टेकुना के समीप सुबह सवा पांच बजे सड़क पर मॉर्निग वाक कर रहे थे. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आये.

एक ने पहली गोली चलायी, जो उनकी दायीं जांघ में लगी. दूसरे अपराधी की गोली चल नहीं सकी. आसपास के लोगों द्वारा शोर मचाने व लोगों के अपराधियों की तरफ दौड़ने के बाद अपराधी भाग निकले. श्री यादव ने किसी अपराधी को पहचानने से इनकार किया है. हालांकि, चेहरा देखने पर पहचान कर लेने की बात कही है. बोधगया थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

उधर, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सीताराम यादव ने कहा है कि प्रशासन अपराध को रोकने में नाकाम है. सरकार सभी मुखिया व उनके परिजनों को सुरक्षा प्रदान करे. उन्हें हथियार के लाइसेंस जारी करे. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाती है, तो 30 सितंबर के बाद आंदोलन किया जायेगा. घटना की सूचना पर पूर्व विधायक कुमार सर्वजीत, राजद नेता डॉ विजय यादव, सीताराम यादव सहित कई लोग श्री यादव से मिलने अस्पताल पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version