13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल्गु के किनारे से आज तोड़े जायेंगे 115 मकान

मानपुर: हाइकोर्ट के आदेश पर फल्गु नदी को अतिक्रमणमुक्त करने का काम तेजी से चल रहा है. इसको लेकर गुरुवार को मानपुर अंचल अंतर्गत जनकपुर व गांधी नगर मुहल्ले में अतिक्रमण हटाने का काम चलेगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मानपुर सीओ रामविनय शर्मा ने बताया कि जनकपुर व गांधी नगर मुहल्ले […]

मानपुर: हाइकोर्ट के आदेश पर फल्गु नदी को अतिक्रमणमुक्त करने का काम तेजी से चल रहा है. इसको लेकर गुरुवार को मानपुर अंचल अंतर्गत जनकपुर व गांधी नगर मुहल्ले में अतिक्रमण हटाने का काम चलेगा. इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
मानपुर सीओ रामविनय शर्मा ने बताया कि जनकपुर व गांधी नगर मुहल्ले के 115 मकानों को ध्वस्त किया जायेगा.

इसके लिए विशेष पुलिस बल को भी तैनात किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि मानपुर अंचल कार्यालय की तरफ से सलेमपुर गांव (सीता कुंड) से अलीपुर बाजार तक ऐसे 273 मकानों को चिह्न्ति किया गया है, जो नदी का अतिक्रमण कर बनाया गया है. अंचल कार्यालय ने सभी मकान मालिकों को नोटिस भेज कर मकान तोड़ने या अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ दिनों का समय दिया था. अब नोटिस का समय पूरा होने पर मकानों व अतिक्रमण हटाया जा रहा है.

गौरतलब है कि हाइकोर्ट में फल्गु नदी को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए एक जनहित याचिका दायर की थी. कोर्ट ने गया डीएम को नदी के दोनों किनारों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए समय तीन माह दिया था. आदेश के आलोक में प्रशासन ने पहले भी अतिक्रमण हटाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें