profilePicture

हर घर की होगी जांच : जल पर्षद

गया. नगर निगम की पाइपलाइन से पानी लेने वाले हर घर के कनेक्शन की जांच होगी. जल पर्षद एक टीम तैयार कर जल्द ही यह काम शुरू करेगी. गुरुवार को नगर आयुक्त ने जल पर्षद के तमाम कर्मियों के साथ बैठक की. शहर में अधिकतर ऐसे घर हैं, जिनके पास पानी का लीगल कनेक्शन नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 8:25 AM
गया. नगर निगम की पाइपलाइन से पानी लेने वाले हर घर के कनेक्शन की जांच होगी. जल पर्षद एक टीम तैयार कर जल्द ही यह काम शुरू करेगी. गुरुवार को नगर आयुक्त ने जल पर्षद के तमाम कर्मियों के साथ बैठक की. शहर में अधिकतर ऐसे घर हैं, जिनके पास पानी का लीगल कनेक्शन नहीं है.

जल पर्षद की टीम शहर के उन सभी मकानों को चिह्न्ति करेगी और उनके कनेक्शन की प्रक्रिया को लीगल करेगी. नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे के मुताबिक 20 टीमें बनायी गयी हैं, जिन्हें इस काम में लगाया गया है. अनुमान के मुताबिक शहर में लगभग 20 हजार कनेक्शन अवैध हैं, इन्हें हर हाल में वैध करना होगा. उन्होंने कहा कि होल्डिंग टैक्स की तरह ही अब जल पर्षद में भी सभी कनेक्शन को मुहिम के तहत पूरा किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version