पहचानपत्र से लैस रहेंगे सभी कर्मचारी
गया: 18 सितंबर से शुरू होनेवाले पितृपक्ष मेले में विष्णुपद मंदिर, फल्गु नदी सहित आसपास के इलाकों की सुरक्षा व विधि-व्यवस्था के लिए एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने एक विशेष पुलिस कैंप बनाया है. इस पुलिस कैंप के सब-इंस्पेक्टर अमरदीप कुमार, साकेत व सुमंत कुमार ने शनिवार को विष्णुपद मंदिर परिसर में विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी […]
गया: 18 सितंबर से शुरू होनेवाले पितृपक्ष मेले में विष्णुपद मंदिर, फल्गु नदी सहित आसपास के इलाकों की सुरक्षा व विधि-व्यवस्था के लिए एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने एक विशेष पुलिस कैंप बनाया है. इस पुलिस कैंप के सब-इंस्पेक्टर अमरदीप कुमार, साकेत व सुमंत कुमार ने शनिवार को विष्णुपद मंदिर परिसर में विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सदस्यों, पंडा समाज सहित अन्य गण्यमान्य लोगों के साथ घंटों बैठक की. इस दौरान पितृपक्ष मेले में आनेवाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने व सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध करने के मामलों पर विचार-विमर्श हुआ. लोगों ने कहा कि विष्णुपद मंदिर सहित आसपास के इलाकों में साफ-सफाई करने से जुड़े लोगों को प्रशासन द्वारा पहचानपत्र निर्गत किये जाएं, ताकि सफाइकर्मी के वेश में कोई असामाजिक तत्व भीड़ में घुस कर चोरी नहीं कर सके. फोटोग्राफरों को भी पहचानपत्र दिये जाएं, ताकि कोई भी फोटोग्राफर पिंडदानियों से किसी प्रकार की गड़बड़ी न कर सके.
इस दौरान लोगों ने कहा कि श्मशान घाट, बैद्यनाथ-महादेव के सामने स्थित ट्रांसफॉर्मर से मंदिर तथा मंदिर में प्रवेश करने के मुख्य मार्गो में बिजली की सप्लाइ होती है. इस ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत करने की आवश्यकता है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारी से घाट पर मनचलों द्वारा की जा रही मोटरसाइकिल का रेस से निबटने की मांग की.
मुंड पृष्ठा वेदी, घौतपद वेदी व गया वेदी पर भी सुरक्षा के प्रबंध करने की मांग उठी. इस दौरान विष्णुपद मंदिर आने के मुख्य मार्गो पर कम ऊंचाई पर स्थित बिजली के तारों को ऊंचा करने की भी मांग उठी. करसिल्ली देवी स्थान मंदिर के पास जजर्र तार को बदलने की भी जरूरत पर बल दिया गया. फल्गु नदी जानेवाले रास्तों में चोर व उचक्कों पर अंकुश लगाने के लिए सुरक्षा प्रबंध की जरूरत पर भी बल दिया गया.
इधर, सब-इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि विष्णुपद मंदिर के पास रहनेवाले लोगों से फिड बैक लिया गया है. हम सभी की कोशिश है कि श्रद्धालुओं को होनेवाली समस्याएं दूर की जाएं. मंदिर के आसपास काम करनेवाले लोगों को पहचानपत्र दिये जायेंगे. सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किये गये है. इस बैठक में कन्हैया लाल मिश्र, ओम प्रकाश, गजाधर लाल पाठक, शंभु लाल बिठ्ठल, कृष्णा लाल पाठक, मोहन लाल शर्मा, प्रमोद लाल गुर्दा, सुजीत कुमार, मनोज कुमार सिन्हा, भानु कुमार शास्त्री, अनूप लाल बिठ्ठल, रंजीत लाल पाठक, दीपक कुमार, अजय कटरियार, रतन कटरियार, शंकर पांडे, कृपा शंकर पांडे, अवधेश मिश्र, चंद्रशेखर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.