11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरगना अजय सिंह गिरोह के आठ में दो सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

गया : झारखंड के रांची व खूंटी के आठ युवकों के साथ मिल कर अपहर्ता गिरोह के सरगना अजय सिंह ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (बिहार) गोपाल नारायण सिंह के भतीजे सह रोहतास के कारोबारी रविरंजन सिंह व दो अन्य लोगों काअपहरण किया था. अजय सिंह औरंगाबाद के रफीगंज थाने के गोठानी निवासी रिटायर्ड […]

गया : झारखंड के रांची व खूंटी के आठ युवकों के साथ मिल कर अपहर्ता गिरोह के सरगना अजय सिंह ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (बिहार) गोपाल नारायण सिंह के भतीजे सह रोहतास के कारोबारी रविरंजन सिंह व दो अन्य लोगों काअपहरण किया था. अजय सिंह औरंगाबाद के रफीगंज थाने के गोठानी निवासी रिटायर्ड डीएसपी मंगल सिंह का बेटा है.
स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने रांची में छापेमारी कर अजय सिंह गिरोह के आठ में से दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये सदस्यों की पहचान रांची के तमाड़ थाने के रड़गांव के रहनेवाले अब्दुल हनीफ अंसारी के बेटे मोहम्मद शाहिद व खुंटी जिले के कर्रा थाने के नूर मोहम्मद खान के बेटे मोहम्मद फिरोज उर्फ अंजुम के रूप में की गयी है.
मोहम्मद शाहिद की निशानदेही पर इसी गिरोह के मोहम्मद जब्बीर अख्तर के घर रांची के तमाड़थाना क्षेत्र स्थित रणगांव व उसके कुछ और ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन, जब्बीर अख्तर फरार मिला.
एसआइटी ने इसी गिरोह में शामिल रांची के रहनेवाले भोला, पंडित जी व राजू और दरभंगा के रहनेवाले रंजीत कुमार की गिरफ्तारी को लेकर उनके ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन वे लोग नहीं मिले. पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि जब्बीर अख्तर, भोला, पंडित जी, राजू व रंजीत को शायद मोहम्मद शाहिद व मोहम्मद फिरोज की गिरफ्तारी की भनक मिली गयी थी और वह अपने ठिकाने से फरार हो गये.
हर बार अजय सिंह बदल लेता था टीम
रांची से पकड़ाये दो युवकों को शुक्रवार को अपने कार्यालय में मीडिया के सामने पेश करते हुए गया के एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि अपहरणकांड का मास्टरमाइंड अजय सिंह देश के कई राज्यों में कई प्रसिद्ध कारोबारियों व ठेकेदारों का अपहरण कर चुका है. अजय सिंह हर बार अपनी टीम बदल देता था.
रोहतास के कारोबारी रविरंजन सिंह के अपहरण के मामले में अजय सिंह ने रांची के युवकों को अपने गिरोह में शामिल किया था. अजय सबसे पहले जब्बीर अख्तर से संपर्क किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें