टेंपो पलटने से सब्जी व फल बरबाद
डुमरिया. डुमरिया-इमामगंज रोड पर मांडर के समीप मंझौली बाजार की तरफ जा रहा सब्जी व फल लदा एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टेंपो पलटने से सब्जी व फल बरबाद हो गये. इससे व्यापारी को काफी नुकसान हुआ. मांडर बाजार के स्थानीय लोगों ने बताया कि इमामगंज से डुमरिया के लिए सब्जी व फल लेकर एक […]
डुमरिया. डुमरिया-इमामगंज रोड पर मांडर के समीप मंझौली बाजार की तरफ जा रहा सब्जी व फल लदा एक टेंपो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. टेंपो पलटने से सब्जी व फल बरबाद हो गये. इससे व्यापारी को काफी नुकसान हुआ. मांडर बाजार के स्थानीय लोगों ने बताया कि इमामगंज से डुमरिया के लिए सब्जी व फल लेकर एक टेंपो जा रहा था.
मांडर के समीप सड़क की ऊंचाई अधिक थी. चढ़ने के दौरान टेंपो पलट गया. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया.