बूथों पर हुआ नाम जोड़ने व हटाने का काम
डुमरिया: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य जारी है. डुमरिया प्रखंड में रविवार को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन भी किया. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन बूथों का निरीक्षण […]
डुमरिया: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य जारी है. डुमरिया प्रखंड में रविवार को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथों पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन भी किया. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के करीब डेढ़ दर्जन बूथों का निरीक्षण किया. सभी जगहों पर बीएलओ मौजूद थे और लोगों के नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन करने में व्यस्त थे. उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि अगर मतदाता सूची में मतदाता का फोटो नहीं है, तो प्राथमिकता के तौर पर मतदाताओं के फोटो व दूरभाष नंबर वोटर लिस्ट में डालें.
खिजरसराय. प्रखंड क्षेत्र के बूथों पर रविवार को मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत विशेष कैंप लगाया गया. इस दौरान वोटर लिस्ट से ने वोटरों का नाम जोड़ने, हटाने व सुधारने के लिए फॉर्म लिये गये. वहीं, बीडीओ ने पचमहला, सैदपुर, महम्मदपुर व नवडीहा सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया.
गुरुआ. प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पद रविवार को विशेष शिविर लगा मतदाताओं की समस्याओं को दूर किया गया. जीपीएस विजय कुमार वर्मा ने बताया कि चुनाव को लेकर तैयारियों जोरों पर है. प्रपत्र छह के माध्यम से नाम जोड़ना है. प्रपत्र सात से नाम हटाना है व प्रपत्र आठ में नाम को सुधारना है. उन्होंने बताया कि प्रपत्र छह में 902 आवेदन प्राप्त किये गये. प्रपत्र सात में 69 आवेदन मिले व प्रपत्र आठ में 120 आवेदन प्राप्त किये गये. इस मौके सभी कर्मचारी मौजूद थे. वहीं, प्राथमिक विद्यालय, पंचमह के प्रभारी प्रधानाध्यापक के बीएलओ कार्य से अनुपस्थित पाये जाने पर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी शशि शेखर चौधरी ने उनके एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. यह जानकारी जीपीएस विजय कुमार वर्मा ने दी.
टिकारी. सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओं ने मतदाताओं को मतदाता सूची पढ़ कर सुनाया. इस अभियान की जांच एसडीओ दिनेश ने की. जांच के क्रम में उन्होंने कई बूथों पर बीएलओ के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा.